ETV Bharat / state

झारखंड के गढ़वा में हाथियों ने मचाई तबाही, महिला की मौत, एक गंभीर, चार घर ध्वस्त किए

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 23, 2023, 3:28 PM IST

Elephants crushed woman to death in Garhwa
Elephants crushed woman to death in Garhwa

Elephants crushed woman to death in Garhwa. झारखंड के गढ़वा में हाथियों ने तबाही मचाई है. हाथियों के झूंड ने एक महिला और उसकी बच्ची पर हमला कर दिया, जिसमें महिला की मौत हो गई, जबिक बच्ची गंभीर रूप से जख्मी हो गई है. हाथियों ने चार घरों को भी नुकसान पहुंचाया है.

गढ़वा: झारखंड के गढ़वा जिले के रंका में शनिवार को अहले सुबह हाथियों के एक झुंड ने जमकर तबाही मचाई. हाथियों ने एक महिला और उसकी बच्ची को कुचल डाला. महिला ने मौके पर दम तोड़ दिया, जबकि बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है. हाथियों ने चार ग्रामीणों के घरों को भी पूरी तरह ध्वस्त कर दिया है.

इस घटना के बाद सैकड़ों लोग सड़क पर उतर आए. उन्होंने करीब दो घंटे तक छत्तीसगढ़ और झारखंड को जोड़ने वाले हाईवे एनएच-343 को जाम रखा. पुलिस और वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम हटाया. वन विभाग के अफसरों ने आश्वस्त किया है कि हाथियों की वजह से जिन परिवारों को जान-माल की क्षति हुई है, उन्हें सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजे का भुगतान किया जाएगा.

बताया गया कि 10 हाथियों का झुंड अहले सुबह तीन से चार बजे जंगली रंका थाना क्षेत्र के चुटिया चमरटोलिया गांव में पहुंचा और ग्रामीणों के घरों पर हमला बोल दिया. लोग घबराकर भागने लगे. इसी बीच एक हाथी घर में सोई महिला ममता शर्मा एवं उसकी बेटी सपना शर्मा को कुचल दिया. ममता शर्मा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि उनकी बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है.

तबाही मचाने के बाद हाथियों का झुंड जंगल की तरफ चला गया. झारखंड में हाथी-मानव संघर्ष की ऐसी घटनाओं का सिलसिला लगातार जारी है. इस साल हाथियों ने दो दर्जन से भी ज्यादा लोगों की जान ले ली है, जबकि अलग-अलग घटनाओं में दस हाथी भी मारे गए हैं.

इनपुट- आईएएनएस

ये भी पढ़ें-

गुस्से में गजराजः दो को कुचला, एक की मौके पर तो दूसरे की इलाज के दौरान मौत

हाथियों ने मचाया उत्पात: मवेशी चराने गए व्यक्ति को कुचला, मौके पर मौत

गिरिडीह: मॉर्निंग वॉक में निकली वृद्ध महिला को हाथियों ने कुचला, इलाज के दौरान मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.