ETV Bharat / city

गुस्से में गजराजः दो को कुचला, एक की मौके पर तो दूसरे की इलाज के दौरान मौत

author img

By

Published : Oct 14, 2021, 9:20 PM IST

Updated : Oct 15, 2021, 9:17 AM IST

गिरिडीह में जंगली हाथियों का आतंक देखा जा रहा है. बगोदर के सरिया थाना इलाके में हाथियों के झुंड ने दो व्यक्तियों की जान ले ली. एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई थी, दूसरे ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

herd-of-elephants-crushes-man-to-death-in-giridih
जंगली हाथियों का आतंक

बगोदर,गिरिडीहः जंगली हाथियों के झुंड ने अंबाडीह गांव में दो व्यक्तियों को कुचल दिया. घटना में एक व्यक्ति की मौके पर की मौत हो गई. जब दूसरे व्यक्ति ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

इसे भी पढ़ें- दुर्गा पूजा पंडाल के पास पहुंचा जंगली हाथी, एक घर को किया क्षतिग्रस्त

घटना गुरुवार की है. सरिया थाना क्षेत्र के कैलाटांड पंचायत के अंबाडीह गांव में हाथियों का झुंड आ गया था. यहीं हाथियों ने सिकंदर रविदास और रोहित रविदास को कुचल दिया. घटना में सिकंदर रविदास की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि रोहित रविदास को स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. यहां इलाज के दौरान रोहित ने दम तोड़ दिया. घटना के बाद से मृतक के परिजनों में मातम है, दशहरा की खुशियां मातम में बदल गईं हैं. गांव के पास हाथियों के झुंड के रहने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.

देखें पूरी खबर

इस घटना की जानकारी वन विभाग को दे दी गई है. बताया जाता है कि ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद हाथियों को फिलहाल गांव से बाहर खदेड़ दिया है. ग्रामीण बताते हैं कि हाथियों के झुंड ने गांव में शाम ढलते ही दस्तक दे दी थी. इसी दौरान गांव के सिकंदर रविदास और रोहित रविदास को हाथियों ने निशाना बना लिया. इधर मामले की जानकारी पर भाकपा माले नेता धीरन सिंह मौके पर पहुंचे. उन्होंने मृतकों के परिजनों को सहयोग राशि दिए जाने की मांग वन विभाग से की है. घटनास्थल पर आजसू नेता अनूप पांडेय भी पहुंचे. उन्होंने भी वन विभाग के अधिकारियों से लोगों को सहायता राशि देने की बाबत बात की.

आजसू नेता अनूप पांडेय

इसे भी पढ़ें- मंदिर परिसर में घुसा जंगली हाथी, जमकर उत्पात मचाया


बगोदर में सरिया और बिरनी थाना क्षेत्र में पिछले एक महीने से जंगली हाथियों का झुंड घूम रहा है. हाथियों के इस झुंड गांव के किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाने के साथ घरों को भी नुकसान पहुुंचा रहा है. वन विभाग की टीम हाथियों के इस झुंड को एक इलाके से दूसरे इलाके तक सिर्फ खदेड़ने का काम ही कर पा रही है. कुछ ठोस उपाय ना होने की वजह से ग्रामीणों में हमेशा हाथियों का डर बना रहता है.

Last Updated : Oct 15, 2021, 9:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.