ETV Bharat / state

Protest in Jamshedpur: जाति प्रमाण पत्र बनने से कमजोर वर्ग के बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने में सुविधा होगी- स्वास्थ्य मंत्री

author img

By

Published : Jun 11, 2023, 9:59 PM IST

Updated : Jun 11, 2023, 10:33 PM IST

protest-outside-minister-residence-in-jamshedpur-regarding-problem-of-making-caste-and-residential-certificate
जमशेदपुर

झारखंड में जाति एवं आवासीय प्रमाण पत्र बनाने की समस्या से हर कोई वाकिफ है. इसी समस्या से परेशान होकर रजक और मुखी समाज के लोगों ने जमशेदपुर में मंत्री बन्ना गुप्ता से मुलाकात की.

देखें वीडियो

जमशेदपुरः जाति एवं आवासीय प्रमाण पत्र बनाने की समस्या को लेकर सैकड़ों की संख्या में रजक एवं मुखी समाज के लोगों ने स्वास्थ्य मंत्री के आवास पहुंचकर अपने अपनी समस्या से अवगत कराया. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा है कि यह गंभीर समस्या है इसके प्रति सरकार गंभीर है जल्द ही इनकी समस्या का समाधान होगा. जिससे कमजोर वर्ग के बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने में परेशानी दूर होगी.

जाति एवं आवासीय प्रमाण पत्र बनाने मे हो रही समस्या को जमशेदपुर में रजत एवं मुखी समाज के राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के कदमा स्थित आवास के पास जमकर नारेबाजी की. इस दौरान महिला और पुरुष सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते नजर आए.

स्वास्थ्य मंत्री के आवास पहुंचे लोगों ने मंत्री बन्ना गुप्ता को अपनी समस्या से अवगत कराया इसे दूर करने के लिए इस संदर्भ में स्वास्थ्य मंत्री को एक लिखित मांग पत्र भी सौंपा है. लोगों की समस्या को सुनने के बाद स्वास्थ्य मंत्री समाज के लोगों को भरोसा दिलाया की मुख्यमंत्री इस मामले को लेकर काफी गंभीर है इस मामले में सार्थक पहल की जाएगी. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जब कमजोर वर्ग अपने बच्चों को शिक्षा दिलाने के लिए सड़क पर उतरता है तो समाज के लिए शुभ संदेश है यह समस्या गंभीर जरूर है इसका समाधान निकलेगा.

बता दें कि झारखंड में जाति एवं आवासीय प्रमाण पत्र बनाने को लेकर लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिसके कारण लोगों के कई काम भी नहीं हो पा रहे हैं. बच्चों की पढ़ाई लिखाई में एडमिशन के दौरान प्रमाण पत्र नहीं होने से बच्चों को शिक्षा का सही लाभ नहीं मिल पा रहा है. इस मामले को लेकर लोगों मे काफी आक्रोश है.

Last Updated :Jun 11, 2023, 10:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.