ETV Bharat / state

जमशेदपुर में काम के दौरान नाबालिग का कटा हाथ, इलाज के लिए रिम्स रेफर

author img

By

Published : Nov 21, 2022, 10:24 AM IST

जमशेदपुर में जमशेदपुर में नाबालिग का हाथ कटा (Minor Hand Chopped off in Jamshedpur) है, शहर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र स्थित आटा चक्की में काम करने के दौरान हादसा हुआ. नाबालिग को इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर किया गया है. पुलिस द्वारा घटना की जांच की जा रही है.

flour mill In Jamshedpur
flour mill In Jamshedpur

जमशेदपुर: शहर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र में आटा चक्की में काम के दौरान नाबालिग का हाथ कटा है (Minor Hand Chopped off in Jamshedpur). घटना के बाद आनन-फानन में चक्की मालिक घायल नाबालिग को लेकर इलाज के लिए अस्पताल रवाना हो गए. इस घटना के बारे में बागबेड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. परिजन द्वारा किसी प्रकार की लिखित शिकायत नहीं दी गई है.

यह भी पढ़ें: जमशेदपुर से ब्राउन शुगर बरामद, 300 पुड़िया के साथ दो गिरफ्तार

नाबालिग का दाहिना हाथ कटा: जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना अंतर्गत हरहरगुट्टू में आटा चक्की में काम करने के दौरान एक नाबालिग का दाहिना हाथ कट गया. घटना के बाद उसे खासमहल के सदर अस्पताल ले जाया गया, वहां से उसे इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है. घटना की जानकारी मिलने पर बागबेड़ा थाना प्रभारी घटनास्थल पहुंचे और मामले की जानकारी ली.


पुलिस मामले की जांच कर रहीः घटना के बारे में बताया जा रहा है नाबालिग हरहरगुट्टू बजरंग आटा चक्की में काम कर रहा था. इस दौरान उसका दाहिना हाथ मशीन में फंस गया और वो उसमें खिंचता चला गया, जिसके कारण उसका दाहिना हाथ कट गया. घटना के बाद चक्की मालिक उसे लेकर इलाज के लिए अस्पताल रवाना हो गए. इधर सूचना मिलने पर बागबेड़ा थाना प्रभारी घटनास्थल पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए हैं. उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिली है लेकिन युवक के परिजनों ने थाना में इसकी जानकारी नहीं दी है. पुलिस ने कहा कि घटना कैसे हुए इसकी जांच की जा रही, इसके बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.