Dhanteras 2023: जमशेदपुर में धनतेरस को लेकर सजा बाजार, लुभावने ऑफर दे रही कंपनियां
Published: Nov 10, 2023, 6:40 AM


Dhanteras 2023: जमशेदपुर में धनतेरस को लेकर सजा बाजार, लुभावने ऑफर दे रही कंपनियां
Published: Nov 10, 2023, 6:40 AM

धनतेरस के दिन खरीदारी करना शुभ होता है. जमशेदपुर में धनतेरस को लेकर बाजार पूरी तरह से सज चुका है. अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए कारोबारी और कंपनियां ग्राहकों को कई प्रकार के ऑफर दे रही हैं. Dhanteras market in Jamshedpur.
जमशेदपुरः धनतेरस और दीपावली को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है. ऐसा माना जाता है कि धनतेरस के दिन खरीदारी करना शुभ होता है. अमीर हो या गरीब सभी अपनी हैसियत के हिसाब से कुछ ना कुछ नया सामान जरूर खरीदते हैं. जमशेदपुर में धनतेरस बाजार ग्राहकों के लिए पूरी तरह से तैयार है.
इसे भी पढ़ें- धनतेरस से पहले सज गया बर्तन बाजार, व्यापारियों ने कहा- ऑनलाइन खरीदारी की वजह से दुकान पर नहीं पहुंच रहे ग्राहक
इस वर्ष धनतेरस को लेकर दुकानदारों ने विशेष तैयारी की है. बात करें इलेक्ट्रॉनिक बाजार कि तो जमशेदपुर का इलेक्ट्रॉनिक बाजार ग्राहकों के इंतजार में सज-धजकर तैयार है. हालांकि बाजार में ग्राहकों की कमी दिख रही है. इधर दुकानदार भी त्योहारों को कैश कराने की पूरी तैयारी में हैं. शहर समेत ग्रामीण इलाकों की इलेक्ट्रॉनिक की दुकानें वाशिंग मशीन, फ्रिज, पंखा, ओवेन, साउंड सिस्टम, कम्प्यूटर, लैपटॉप, इन्वर्टर, मोबाइल, गीजर, हीटर और टीवी जैसे सामान से सजी हुई है. ग्राहक भी खरीदने का मुड बना रहे हैं.
होम एप्लायंसेज में सबसे अधिक डिमांड एलईडी लाइट्स की है. इस बार कंपनियां 3 साल की वारंटी भी दे रही है. वहीं दुकानदारों ने ग्राहकों के लिए ऑफर्स की झड़ी लगा दी है. इसके अलावा चार और दो पहिया वाहनों के विक्रेता भी ग्राहकों को कई लुभावने ऑफर दे रहे हैं. इसके अलावा साइकिल विक्रेता भी इस मामले में पीछे नहीं हैं. वे भी कई ऑफर लेकर बाजार में उतरे हैं.
वहीं गहनों के शोरूम में भी ग्राहकों द्वारा विभिन्न प्रकार के सोना चांदी के गहने मूर्तियों और बर्तनों की बुकिंग कराई गयी है. इसके अलावा धनतेरस की शाम ग्राहकों के पहुंचने पर उनके स्वागत की भी खासी तैयारी की गयी है. दूसरी ओर बर्तनों की दुकान में भी अच्छी बिक्री होने की उम्मीद दुकानदारों को है. इस धनतेरस दुकानदारों को उम्मीद है कि इस दिन उनकी दुकानों में उम्मीद से ज्यादा ग्राहक आएंगे.
