ETV Bharat / state

ITI घाटशिला के छात्रों ने बनाया अत्याधुनिक मेडिकल स्ट्रेचर, कई सुविधाओं से है लैस

author img

By

Published : Jun 12, 2023, 9:08 AM IST

Updated : Jun 12, 2023, 9:50 AM IST

घाटशिला स्थित आइटीआई के छात्रों ने मेडिकल स्ट्रेचर बनाया है. जो कई तरह की सुविधाओं से लैस है. इसे कुर्सी के रूप में मरीज इस्तेमाल कर सकेंगे.

ITI Ghatshila students made modern medical stretcher
ITI Ghatshila students made modern medical stretcher

देखें वीडियो

घाटशिलाः आइ़टीआई के छात्रों ने अतयाधुनिक मेडिकल स्ट्रेचर बनाया है. जिसका उद्घाटन बीडीओ देवलाल उरांव और चाकुलिया थाना प्रभारी वरुण यादव ने किया. इस स्ट्रेचर में मरीजों के लिए कई तरह की सुविधाएं हैं.

बता दें कि पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला अनुमंडल के चाकुलिया नगर पंचायत स्थित स्वामी विवेकानंद आइटीआई परिसर में प्रशिक्षण अधिकारी संजीत रावत के नेतृत्व में फिटर और वेल्डर ट्रेड के प्रशिक्षणार्थियों ने इस अत्याधुनिक मेडिकल स्ट्रेचर का निर्माण किया. छात्रों द्वारा बनाये गये इस मेडिकल स्ट्रेचर में आपातकालीन ऑक्सीजन सिलेंडर रखने की भी व्यवस्था की गई है. स्ट्रेचर में चार चक्के लगे हुए हैं, जिससे एक स्थान से दूसरे स्थान तक आसानी से किया जा सकता है. इस स्ट्रेचर में ड्राउर की व्यवस्था की गई है. जिसमें मरीज अपना मेडिसिन और दस्तावेज आदि रख सकते हैं. प्रिंसिपल ने बताया कि आने वाले समय में स्ट्रेचर को और भी कई तकनीकों को जोड़ा जाएगा और मरीज को और भी अनेक सुविधा इस स्ट्रेचर से मिलेगी

मरीज की सुविधा को देखते हुए स्ट्रेचर को 80 डिग्री, 45 डिग्री और 30 डिग्री तक फोल्ड कर आराम कर सकते हैं. इसे मरीज चेयर के रूप में भी प्रयोग कर सकते हैं. संस्थान के प्राचार्य तरुण कुमार मोहंती ने बताया कि इस तरह के प्रोजेक्ट से छात्रों का आत्मविश्वास बढ़ता है. इसे बनाने में छात्रों को 6 दिन का समय लगा. प्रोजेक्ट को बनाने में 5000 रुपए का खर्च आया है. उन्होंने कहा कि आगे भी इस तरह के प्रोजेक्ट तैयार करते रहेंगे. इस प्रोजेक्ट को बनाने में मुख्य रूप से अभिषेक सेनापति, समिरन कुंडू, मेघराज मुर्मू, धनंजय मांडी, रामदास मुर्मू, राजकुमार शर्मा, प्रेम गोस्वामी आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. मौके पर कॉलेज के प्रशिक्षक पीजूष पात्र, मनोज बेरा, राजेन पाल, सुब्रत पानीग्राही, नृपेंद्र महतो, दीपक नायक समेत अन्य उपस्थित थे.

Last Updated : Jun 12, 2023, 9:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.