ETV Bharat / state

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की जाति पर सवाल, पूर्व मंत्री सरयू राय बोले-अगड़ी जाति के हैं बन्ना गुप्ता

author img

By

Published : Apr 16, 2022, 7:40 PM IST

former minister Saryu Rai
पूर्व मंत्री सरयू राय

झारखंड की सियासत में जाति फिर सुर्खियां बटोर रही है. पूर्व मंत्री सरयू राय ने झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री पर जाति को लेकर झूठ बोलने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बन्ना गुप्ता ने अपनी झूठी जाति बताई है. वे यूपी के वैश्य समाज से ताल्लुक रखते हैं, जहां वैश्य अगड़ी जाति में शामिल है. साथ ही प्रोत्साहन राशि मामले में सरयू राय ने बन्ना गुप्ता को मंत्री पद से हटाने की भी मांग की है.

जमशेदपुर: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता इन दिनों झारखंड के पूर्व मंत्री सरयू राय के निशाने पर हैं. उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की जाति पर सवाल उठाया है. बन्ना गुप्ता के पिछड़ी जाति का होने की वजह से टार्गेट किए जाने के सवाल का जवाब देते हुए विधायक सरयू राय ने कहा कि मंत्री बन्ना गुप्ता पिछड़ी जाति से नहीं अगड़ी जाति से आते हैं. पूर्व मंत्री सरयू राय ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता मूलत: यूपी के वैश्य समाज से ताल्लुक रखते हैं और यूपी में वैश्य समाज अगड़ी जातियों के समूह में शामिल है.

ये भी पढ़ें:- सरयू राय ने सीएम हेमंत सोरेन को लिखी चिट्ठी, स्वास्थ्य विभाग में अनियमितता का लगाया आरोप, जेएमएम ने की जांच की मांग

बन्ना गुप्ता पर झूठ बोलने का आरोप: विधायक सरयू राय ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मंत्री पद पर बने रहने की योग्यता को खो दी है. सरयू राय का आरोप है कि कोविड प्रोत्साहन राशि घोटाला में वे झूठ पर झूठ बोल रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग ने इस बारे में महालेखाकार को जो पत्र भेजा है उसे मैंने जारी कर दिया है. उनका एक झूठ पकड़ा गया है. अब वे कह रहे हैं कि उन्होंने प्रोत्साहन राशि का पैसा लिया नहीं, लौटा दिया है. यह ठीक वैसा है जैसे कोई चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा जाय तो थानेदार से कहे कि वह चोरी का धन वापस लौटा दे रहा है. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जानकारी मुख्यमंत्री को दे दी गई है और मैं मुख्यमंत्री से मांग करता हूं कि जांच पूरी होने तक स्वास्थ्य मंत्री को पद मुक्त कर दें.

सरयू राय का बयान

क्या है पूरा मामला: बता दें कि सरयू राय ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक पत्र लिखकर वित्तीय वर्ष 2021-22 में कोरोनाकाल में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के अवैध आदेश से राजकोष से कोविड महामारी के बहाने करोड़ों रुपये की राशि की निकासी का आरोप लगाया था. पूर्व मंत्री सरयू राय ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर पूछा था कि क्या वह इस अनियमितता को लेकर स्वास्थ्य मंत्री पर कार्रवाई करना चाहेंगे.

सरयू राय के आरोप पर झारखंड में सियासत: मंत्री बन्ना गुप्ता पर सरयू राय के आरोप लगाने के बाद झारखंड में सियासत शुरू हो गई है. बीजेपी सांसद संजय सेठ और जेएमएम ने पूरे आरोपों की जांच की मांग की है. वहीं बन्ना गुप्ता ने पिछड़ी जाति के कारण परेशान करने का आरोप लगाया है. बन्ना गुप्ता के इसी आरोप का सरयू राय ने जवाब दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.