ETV Bharat / state

Jamshedpur News: टाटानगर रेलवे स्टेशन से महिला तस्कर गिरफ्तार, 10 किलो गांजा बरामद

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 20, 2023, 9:59 AM IST

जमशेदपुर के टाटा नगर स्टेशन पर आरपीएफ की टीम ने छापेमारी करते हुए 1 लाख 7 हजार सात सौ रुपए का गांजा बरामद किया है. आरोपी महिला का नाम रंजन देवी है जो बिहार के खगड़िया की रहने वाली है.

huge-quantity-ganja-seized-tata-nagar-railway-station
टाटा नगर रेलवे स्टेशन से लाखो का गांजा बरामद किया गया है

जमशेदपुर: टाटानगर रेलवे स्टेशन से बिहार के आरा जाने वाली ट्रेन में आरपीएफ की टीम ने छापेमारी करते हुए गांजे के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है. जिसका नाम रंजन देवी है. टीम ने उसे एक ट्रॉली बैग के साथ पकड़ा है. गांजे की कीमत एक लाख से भी ज्यादा बताई जा रही है.

इसे भी पढ़ें: Giridih Crime News: हाई स्कूल के समीप बिक रहा था गांजा, पुलिस ने मारा छापा, दो गिरफ्तार

आरपीएफ पोस्ट प्रभारी संजय कुमार सिंह ने दी जानकारी: इस मामले की जानकारी देते हुए टाटानगर आरपीएफ पोस्ट प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि टाटा से आरा जाने वाली ट्रेन के सामान्य कोच में गांजा तस्करी करने के संबंध में सूचना प्राप्त हुई थी. जिसके बाद आरपीएफ फ्लाइंग स्क्वायड और जीआरपीएस टाटा के अधिकारी की टीम ने मिलकर उस कोच में तलाशी ली. छापेमारी को दौरान एक महिला को संदिग्ध तरीके से बैठा देखा गया, जिसके पास एक ट्रॉली बैग था. पूछताछ करने पर उसने अपना नाम रंजन देवी बताया जिसकी उम्र लगभग 30 वर्ष थी. उसने बताया कि वो बिहार जिले के खगड़िया की रहने वाली है. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने के कारण टीम ने उसके बैग की तलाशी ली. जिसके बाद उसमें से अलग-अलग वजन में प्लास्टिक टैप से लिपटा हुआ 07 पैकेट गांजा मिला. जिसके बाद महिला को थाना लाया गया है.

गांजा का कुल वजन 10 किलो 100ग्राम था, जिसकी कीमत लगभग 1 लाख 7 हजार 7 सौ रूपये है. महिला ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. इस संबंध में टाटानगर जीआरपीएस में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उन्होंने जानकारी देते हुए आगे बताया कि रेल मार्ग से नशीले पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसके पहले भी कई तस्करों को गिरफ्तार किया जा चुका है. महिला के द्वारा गांजा कहां से आया था इसका भी पता लगाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.