ETV Bharat / state

जमशेदपुर से पटना क्रिसमस मनाने आए डॉक्टर शराब के नशे में गिरफ्तार, पुलिस ने पैग बनाते हुए किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Dec 25, 2021, 4:20 PM IST

पटना क्रिसमस मनाने आए डॉक्टर शराब के नशे में गिरफ्तार
पटना क्रिसमस मनाने आए डॉक्टर शराब के नशे में गिरफ्तार

जमशेदपुर से पटना क्रिसमस मनाने आए ईएसआई अस्पताल के डॉक्टर अभिषेक मुन्नू (Dr Abhishek Munnu ESI Hospital Jamshedpur) को पुलिस ने शराब पीते हुए गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने जब डॉक्टर के आवास पर छापेमारी की तो वह शराब के नशे में टल्ली मिले. आगे पढ़ें पूरी खबर...

पटना: बिहार में पूर्ण शराबबंदी है. इसके बावजूद बिहार में शराब कारोबार धड़ल्ले से जारी है. ना शराब बेचने वालों की कमी है. ना पीने वालों की कमी है. ताजा घटना में जमशेदपुर के ईएसआई अस्पताल के डॉक्टर अभिषेक मुन्नू (Dr Abhishek Munnu ESI Hospital Jamshedpur) को पटना में पुलिस ने शराब पीते हुए गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें- झारखंड में सरकार के शराब बेचने पर सियासत, सत्ता पक्ष के नेता हैं मुखर, क्यों चुप है बीजेपी?

शराब के नशे में पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र से पुलिस ने उसको गिरफ्तार किया. मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को क्रिसमस सेलिब्रेट करने जमशेदपुर से डॉक्टर अभिषेक मुन्नू पटना पहुंचा था. रात में अपने आवास पर बैठकर अभिषेक शराब पीकर क्रिसमस सेलिब्रेट कर रहा था. देर रात गर्दनीबाग थाना प्रभारी अरुण कुमार को सूचना मिली की गर्दनीबाग थाना के रोड नंबर 33 चितकोहरा चर्च कंपाउंड में स्थित अपने आवास पर डॉक्टर अभिषेक मुन्नू शराब पी रहे हैं.

देखें पूरी खबर

पुलिस ने जब डॉक्टर के आवास पर छापेमारी की तो डॉक्टर शराब के नशे में टल्ली मिले. पुलिस ने ब्रेथ एनालाइजर के जरिए जांच की तो डॉक्टर के शराब पीने की पुष्टि हुई. मौके पर मौजूद थाना प्रभारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए डॉक्टर अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया.


'शराबबंदी का माखौल उड़ाने वाले लोगों को गिरफ्तार करना पुलिस की प्राथमिकता है. इसी कड़ी में मिली गुप्त सूचना के आधार पर जमशेदपुर ईएसआई अस्पताल के डॉक्टर अभिषेक मुन्नू को शराब के नशे में शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल डॉक्टर को जेल भेज दिया गया है.' : अरुण कुमार, थाना प्रभारी, गर्दनीबाग

ये भी पढ़ें- सिमडेगा में अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, नष्ट किए हजारों किलो जावा महुआ

बिहार में मद्य निषेध अर्थात् शराब से जुड़ी कोई भी शिकायत टोल फ्री नंबर 15545 पर की जा सकेगी.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.