ETV Bharat / state

संथाली भाषा में गरजे सीएम हेमंत, युवाओं से किया आह्वान, राइस मिल खोलें, हम करेंगे मदद, केंद्र पर भी जमकर बरसे

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 12, 2023, 6:29 PM IST

मंगलवार को पूर्वी सिंहभूम के चाकुलिया में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का कार्यक्रम था. इस दौरान उन्होंने 11 लाख 14 हजार लाभुकों के बीच 757 करोड़ की परिसंपत्ति का वितरण किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने लोगों से स्वरोजगार की अपील की. वहीं उन्होंने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा.

CM Hemant Soren program in East Singhbhum
CM Hemant Soren program in East Singhbhum

  • आज पूर्वी सिंहभूम के चाकुलिया में अमर वीर शहीदों की स्मृति में आयोजित श्रद्धांजलि सभा सह परिसम्पति वितरण कार्यक्रम में शामिल हुआ।https://t.co/c84a1RYBPw

    — Hemant Soren (@HemantSorenJMM) September 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रांची/चाकुलिया: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने करीब एक घंटा तक भाषण दिया. इस दौरान ज्यादातर बातें संथाली भाषा में कही. इसी दौरान उन्होंने कहा कि नोआ दिसोम रे अबुआ सरकार, दिल्ली रे उपुल बाहा सरकार. इसका मतलब है कि यहां हम सबकी सरकार है जबकि दिल्ली में कमल फुल वाली सरकार है. वह हमारे साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. केंद्र की सरकार ने आवास देना बंद कर दिया है. अब हम अपने स्तर पर आपको आवास देने जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- झारखंड सरकार ने रोजगार मेले में 11,850 युवाओं को सौंपा निजी कंपनियों का ऑफर लेटर, नहीं पहुंच पाने पर सीएम ने जताया खेद

पूर्वी सिंहभूम के चाकुलिया में शहीदों की स्मृति में आयोजित श्रद्धांजलि सभा सह परिसंपत्ति वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस इलाके में धान की अच्छी खेती होती है. लेकिन राइस मिल नहीं होने के कारण सरकार जरूरत के हिसाब से धान नहीं खरीद पाती है. उन्होंने कहा कि यहां के युवा राइस मिल लगाएं. एक मिल लगाने पर करीब 10 करोड़ खर्च होता है. इसमें राज्य सरकार 4 करोड़ रु. की मदद करेगी. उन्होंने कहा कि बैंक से लोन लेने पर अगर 10 प्रतिशत ब्याज लगता है तो राज्य सरकार 4 प्रतिशत ब्याज अपने स्तर से देगी. आपको सिर्फ 6 प्रतिशत ब्याज देना होगा. उन्होंने कहा कि पूर्व में इस इलाके में कई राइस मिल हुआ करते थे लेकिन पूर्ववर्ती भाजपा सरकार की गलत नीतियों की वजह से सभी मिल बंद हो गये. अब इसके लिए युवाओं को आगे आना होगा.

  • झारखण्ड के वीर माटी पुत्र, अमर शहीद सबुआ हांसदा जी और वीर शहीद गणेश हांसदा जी को शत-शत नमन। pic.twitter.com/EBdkuGU5Ug

    — Hemant Soren (@HemantSorenJMM) September 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी नौकरी की चाहत रखते हैं. लेकिन नौकरी में भी हुज्जत कम नहीं है. कभी प्रमोशन का टेंशन तो कभी सैलरी में बढ़ोतरी नहीं होने पर हताशा. समय बदल रहा है. आपको रास्ता निकालना होगा. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द चाकुलिया में डिर्गी कॉलेज की आधारशिला रखी जाएगी. सीएम ने उत्कृष्ट विद्यालयों का जिक्र करते हुए कहा कि देश के सबसे प्रतिष्ठित संस्थान आईआईएम में शिक्षकों को ट्रेनिंग दिलाई जा रही है. ऐसा कहीं नहीं होता. खेलकूद के लिए नीति बनाई है. अगर आप खेल के क्षेत्र में देश का नाम रौशन करेंगे तो सीधी नौकरी मिलेगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि मांझी, प्रधान जैसे सामाजिक अगुआ को बाइक देने की योजना शुरु हुई है. उन्हें आवास भी दिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि रांची में 10-11 बजे ऑफिस जाते वक्त रास्ते में मजदूरों को देखता हूं. वे लोग उस समय तक इंतजार करते रहते हैं कि शायद कोई काम लेने वाला आ जाए. आज दिहाड़ी मजदूरों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. इनमें महिलाओं की भी संख्या बढ़ी है. यह बेहद अफसोस की बात है. सीएम ने कहा कि इन दिनों पूरा देश भटकाव की स्थिति में है. इनके बहकावे में नहीं आना है. जाति-धर्म की आग छिड़कने की कोशिश हो रही है. इससे बचकर रहना है. हम सभी को मिलकर झारखंड को संवारना है.

कार्यक्रम के दौरान 11 लाख 14 हजार लाभुकों के बीच 757 करोड़ की परिसंपत्ति का वितरण किया गया. इस दौरान मंत्री बन्ना गुप्ता, मंत्री चंपई सोरेन, विधायक रामदेस सोरन, विधायक समीर मोहंती, विधायक मंगल कालिंदी और विधायक सबिता महतो समेत कई अधिकारी मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.