ETV Bharat / state

जमशेदपुर में मनाई गई जेएन टाटा की 183 जयंती, टाटा संस के चेयरमैन ने दी श्रद्धांजलि

author img

By

Published : Mar 3, 2022, 1:48 PM IST

Updated : Mar 3, 2022, 2:05 PM IST

जमशेदपुर शहर और टाटा स्टील के संस्थापक जेएन टाटा की 183 जयंती मनाई गई. कंपनी परिसर में स्थित जेएन टाटा की मूर्ति समक्ष टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन समेत अन्य अधिकरियों ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. चैयरमैन ने कहा जेएन टाटा द्वारा बसाए गए शहर जमशेदपुर में लोगों की क्वालिटी ऑफ लाइफ को वे और बेहतर बनाना चाहते हैं.

anniversary of JN Tata
anniversary of JN Tata

जमशेदपुर: टाटा स्टील के संस्थापक जेएन टाटा की 183 जयंती पर पर कंपनी परिसर में स्थित जेएन टाटा की मूर्ति के सामने टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन, टाटा स्टील के सीईओ सह एमडी टीवी नरेंद्रन समेत वरीय अधिकारियों ने श्रद्धांजलि दी. बिष्टुपर पोस्टल पार्क में अपने संबोधन में टाटा संस के चेयरमैन ने कहा कि जेएन टाटा के विजन को पूरा करना हमारा लक्ष्य है. कंपनी वर्तमान में 20 मिलियन टन का उत्पादन कर रही है और अगले एक साल में 40 मिलियन टन उत्पादन का लक्ष्य है.

इसे भी पढ़ें: जेएन टाटा ने दिया झारखंड को जमशेदपुर का तोहफा, जानें इसके गांव से शहर बनने तक की दास्तां


जेएन टाटा की 183वीं जयंती समारोह पर टाटा संस के चेयरमैन, कंपनी के वरीय अधिकारी समेत टाटा स्टील वर्कर्स ने कंपनी परिसर में स्थित जेएन टाटा की मूर्ती के समक्ष उन्हें श्रद्धांसुमन अर्पित की. श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद बिष्टुपर पोस्टल पार्क स्थित जेएन टाटा (जमशेदजी नासरवानजी टाटा) की मूर्ती पर चेयरमैन, एमडी और अन्य अधिकारियों ने माल्यार्पण किया. कोविड गाइड लाइन के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसके कारण कम संख्या में लोग मौजूद रहे.

देखें पूरी खबर



बिष्टुपर पोस्टल पार्क से शहरवासियों को संबोधित करते हुए टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा की टाटा स्टील के संस्थापक के सपने को साकार करने के हम लिए काम कर रहे हैं. जेएन टाटा द्वारा बसाए गए शहर जमशेदपुर में लोगों की क्वालिटी ऑफ लाइफ को और वे बेहतर बनाना चाहते हैं. उन्होंने कहा आगामी दिनों में हम जमशेदपुर शहर को वर्ल्ड क्लास सिटी बनाना चाहते है. चेयरमैन ने कहा कि पिछले दो साल का समय चुनौतियों से भरा था.

चेयरमैन ने कहा कि टाटा ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को निभाते हुए मेडिकल लिक्विड ऑक्सीजन को देश के विभिन्न शहरों के अलावा दूसरे देश को भी पहुंचाने का काम किया है. वर्तमान में टाटा स्टील 20 मिलियन टन स्टील का उत्पादन कर रही है. आगामी वर्ष 2023 तक टाटा स्टील का उत्पादन दोगुना होगा. अगले एक साल में उत्पादन क्षमता बढ़कर 40 मिलियन टन हो जाएगी. इसके अलाव समूह की दूसरी कंपनियों में भी उत्पादन क्षमता बढ़ाई जाएगी. चेयरमैन ने कहा कि तकनीकी विकास पर टाटा ग्रुप काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि हमें बेहद खुशी है कि ऐसे खास अवसर पर उपस्थित होने का मौका मिला.

Last Updated : Mar 3, 2022, 2:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.