ETV Bharat / state

जमशेदपुर: साकची थाना के SI रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, ACB को मिली थी शिकायत

author img

By

Published : Sep 23, 2019, 7:41 PM IST

साकची थाना के SI रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार

जमशेदपुर में एसीबी की टीम ने पान दुकानदार की शिकायत पर साकची थाना में पदस्थापित दारोगा योगेंद्र राय को 10 हजार रुपए रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया है, साथ ही उनके पास से 45 हजार रुपये अतिरिक्त बरामद हुए हैं. वह पैसा कहां से आया है इसकी भी जांच की जा रही है.

जमशेदपुर: एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने साकची थाना में पदस्थापित दारोगा योगेंद्र राय को साकची थाना से ही दस हजार रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया है. उनकी गिरफ्तारी एक पान दुकानदार की शिकायत पर की गई है. गिरफ्तारी के समय दारोगा के पास से 45 हजार रुपये अतिरिक्त बरामद किए गए हैं. इस पैसे के बारे में भी एसीबी जांच कर रही है.

देखें पूरी खबर

20 हजार रिश्वत की थी मांग
इस संबंध में एसीबी के एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि टेल्को की नीलडीह के रहने वाले राजेंद्र ठाकुर ने सोनारी स्थित एसीबी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह सालों से साकची थाना क्षेत्र स्थित सिटी सेंटर के पास अपना पान दुकान चला रहे है. वह दुकान को इन दिनों मरम्मत करवा रहे है. मरम्मत के दौरान साकची थाना में पदस्थापित दारोगा जोगेंद्र राय वहां पहुंचे और काम बंद करा दिया. काम चालू करवाने के एवज में 20 हजार रिश्वत की मांग की गई और बात 10 हजार में तय हुआ. इस बात की शिकायत राजेंद्र ठाकुर ने एसीबी कार्यालय में की.

ये भी पढ़ें-लातेहार: निगरानी टीम ने रिश्वत लेते राजस्व कर्मचारी को पकड़ा, जमीन मोटेशन के लिए ले रहा था घूस

45 हजार अतिरिक्त बरामद
उस शिकायत को जांच के उपरांत सही पाया गया और उसके बाद एसीबी की टीम ने दारोगा जोगेंद्र राय को 10 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार किया. उन्होंने कहा कि दारोगा के पास से अतिरिक्त 45 हजार रुपए भी बरामद किए गए हैं. वह पैसा कहां से आया है इसका भी जांच किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार पकड़ा गया दारोगा 4 महीने पहले ही गिरिडीह जिले से स्थानांतरित होकर जमशेदपुर आया था.

Intro:जमशेदपुर ।ए सी बी की टीम ने साकची थाना मे पदस्थापित दारोगा जोगेन्द्र राय को साकची थाना से ही दस हजार रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया है। उनकी गिरफ्तारी एक पान दुकानदार के शिकायत पर की गई है गिरफ्तार के समय जोगिंदर राय दरोगा के पास से ₹45000 अतिरिक्त भी बरामद किए गए हैं यह पैसा कहां का है एसीबी वह भी जांच कर रही है।


Body: इस संबंध में एसीबी के एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि टेल्को कि नीलडीह के रहने वाले राजेन्द्र ठाकुर में सोनारी स्थित एसीबी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी ।कि वह बर्षों से साकची थाना क्षेत्र स्थित सिटी सेंटर के पास अपना पान दुकान चलाते हैं। उस दुकान को इन दिनों मरम्मत करवा रहे हैं मरम्मत के दौरान साकची थाना में पदस्थापित दरोगा जोगेंद्र राय वहां पहुंचे और काम बंद करा दिया ।काम चालू करवाने के एवज ने 20हजार रिश्वत की मांग की गई और बात 10हजार में तय हुआ इस बात की शिकायत रामचंद्र ठाकुर ने एसीबी कार्यालय में किया ।



Conclusion:उस शिकायत को जांच उपरांत सत्य पाया गया और उसके बाद एसीबी टीम दरोगा जोगेंद्र राय को 10 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। उन्होंने कहा कि दरोगा के पास से अतिरिक्त 45हजार रूपए भी बरामद किए गए हैं ।वह पैसा कहां से आया है वह भी जांच किया जा रहा है ।जानकारी अनुसार पकड़ा गया दरोगा 4 महीना पहले ही गिरिडीह जिले से स्थानांतरित होकर जमशेदपुर आया था।
बाईट-चदंन कुमार सिन्हा,एस पी,ए सी बी ,
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.