ETV Bharat / state

भैंस से बाइक टकराने के बाद किशोर की हत्या का मामला, नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों का हंगामा

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 26, 2023, 5:32 PM IST

Who was the best Durga Puja pandal in Ranchi
Who was the best Durga Puja pandal in Ranchi

दुमका में भैंस को बाइक से टक्कर मारने के बाद विवाद और फिर हत्या मामले में ग्रामीणों में आक्रोश है. इसे लेकर ग्रामीणों ने दुमका-भागलपुर मार्ग को जाम कर प्रदर्शन किया. Protested by blocking Dumka Bhagalpur road in dumka

दुमका: भैंस से बाइक टकराने पर 16 वर्षीय आनंद लाल सोरेन की हत्या मामले में दोनों नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आक्रोशित लोगों ने दुमका-भागलपुर मार्ग को कुरमाहट गांव के पास जाम कर दिया. हालांकि इस मामले का एक आरोपी डहरू उर्फ मुकेश यादव ने बुधवार को कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है.

ये भी पढ़ें: भैंस को धक्का मारने पर 16 वर्षीय किशोर की हत्या का मामला, मुख्य आरोपी डहरु ने कोर्ट में किया सरेंडर

सड़क जाम में कुरमाहट गांव लोगों के साथ-साथ आसपास के कई गांव की आदिवासी महिलाएं और पुरुष शामिल हैं. इनमें से कई के पास परंपरागत हथियार के तौर पर तीर धनुष भी मौजूद है. ग्रामीणों की एक ही मांग है कि दोनों नामजद आरोपियों संतोष यादव और जतन यादव को तुरंत गिरफ्तार किया जाए. हालांकि पुलिस उन्हें आश्वस्त कर रही है कि मुख्य आरोपी डहरू यादव जो आत्मसमर्पण कर चुका है उसे रिमांड पर लिया जाएगा. इसके अलावा अन्य दोनों को भी पुलिस जल्द गिरफ्तार कर लेगी.

क्या है पूरा मामला: तीन दिन पहले दुमका जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र के मड़गामा गांव में आयोजित फुटबॉल मैच देखने के बाद एक बाइक पर सवार होकर तीन युवक अपने घर कुरमाहाट (संथाली टोला) लौट रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से भैंसों का झुंड आ रहा था. बाइक चला रहे आनंद लाल सोरेन ने एक भैंस को धक्का मार दिया, जिसके बाद आसपास के लोग एकत्रित हो गए. इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने बाइक चालक आनंद लाल सोरेन और उसके दोनों मित्र मित्र रामेश्वर बेसरा और सुकेंद्र मरांडी के साथ मारपीट की. रामेश्वर और सुकेंद्र तो वहां से भाग गए लेकिन आनंद लाल सोरेन की लाठी डंडों से पिटाई के बाद स्थिति गंभीर हो गई. कुछ लोगों ने उसे सरैयाहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.