दुमका में तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार, मोबाइल और सिम कार्ड बरामद

author img

By

Published : Jun 23, 2022, 7:28 AM IST

Three cyber criminals arrested in Dumka mobile and SIM card recovered

दुमका में तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार (Three cyber criminals arrested) किए गए हैं. इनके पास से लैपटॉप, एटीएम कार्ड, मोबाइल और सिम कार्ड बरामद (mobile and SIM card recovered) हुए हैं. ये तीनों किसी अपराध की योजना बनाते हुए पकड़े गए हैं. पूरा मामला जरमुंडी थाना क्षेत्र का है.

दुमकाः जिला में साइबर अपराधी की घटना थमने का नाम नहीं रहे रहा है. इसको लेकर लगातार पुलिस की कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में तीन साइबर अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थ गए. इनके पास से कई मोबाइल सिम कार्ड बरामद हुए हैं.

इसे भी पढ़ें- Cyber Crime in Jamtara: पांच साइबर अपराधी गिरफ्तार, बिजली बिल जमा करने के नाम पर करते थे ठगी

दुमका जिला के जरमुंडी थाना की पुलिस ने साइबर अपराध की योजना बनाते तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार (cyber criminals arrested in Dumka) किया है. इनकी गिरफ्तारी जरमुंडी थाना क्षेत्र के चोरखेदा गांव से हुई है. उनके पास से कई मोबाइल, सिम कार्ड और एटीएम कार्ड बरामद (mobile and SIM card recovered) हुए हैं.


इस पूरे मामले पर जिला एसपी अंबर लकड़ा ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जरमुंडी थाना क्षेत्र के चोरखेदा गांव के पास झाड़ियों में संदिग्ध परिस्थिति में कुछ युवक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के साथ बैठे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस टीम जब उस स्थल पर पहुंची तो वहां कई युवक मोबाइल और लैपटॉप लेकर बैठे हुए थे. पुलिस को देखते ही सभी युवक भागने लगे लेकिन पीछा करते हुए पुलिस ने दो युवकों को पकड़ा.

कड़ाई से पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि वो लोग साइबर अपराधी हैं और लोगों को ठगने का प्रयास कर रहे थे. वो बैंक अधिकारी बनकर लोगों के खाता से रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करना उनका पेशा है. पूछताछ के दौरान उसने अपने एक अन्य सहयोगी का भी नाम बताया जिसे बाद में पुलिस ने बाद में गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी का नाम शैलेंद्र कुमार मंडल, गुड्डू कुमार मंडल, और मुकेश कुमार मंडल हैं. इसमें से शैलेंद्र और गुड्डू जरमुंडी थाना क्षेत्र का रहने वाला है जबकि मुकेश कुमार मंडल जामताड़ा जिला के नारायणपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.