Cyber Crime in Jamtara: पांच साइबर अपराधी गिरफ्तार, बिजली बिल जमा करने के नाम पर करते थे ठगी

author img

By

Published : Jun 19, 2022, 7:16 PM IST

Five cyber criminals arrested in Jamtara

जामताड़ा में साइबर अपराध (Cyber Crime in Jamtara) थमने का नाम नहीं ले रहा है. जामताड़ा साइबर थाना ने इस बार कार्रवाई करते हुए नारायणपुर थाना क्षेत्र में छापा मारकर पांच साइबर अपराधी गिरफ्तार (Five cyber criminals arrested) किए गए हैं. ये अपराधी बिजली बिल जमा करने के नाम पर लोगों से ठगी करते थे.

जामताड़ाः जिला में साइबर अपराधी नए-नए तरीकों से लोगों को निशाना बना रहे हैं. इस बार शातिरों ने बिजली बिल जमा करने के नाम पर लोगों से ठगी की है. ये खुलासा तब हुआ तब जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस द्वारा पांच साइबर अपराधी गिरफ्तार (cyber criminals arrested) किए गए.

इसे भी पढ़ें- बिजली विभाग के नाम पर साइबर ठगों ने किया फोन, खाते से उड़ाए 50 हजार

जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस ने साइबर के विभिन्न अड्डों पर छापामारी अभियान चलाया. जिसमें कुल पांच साइबर अपराधियों को पकड़ा गया है. जबकि इस कार्रवाई में तीन अपराधी भागने में सफल रहे. पुलिस के हत्थे चढ़े पांचों साइबर अपराधी पेशेवर (Cyber Crime in Jamtara) हैं. साइबर थाना की पुलिस नारायणपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया था. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने 10 मोबाइल फोन, 20 फर्जी सिम कार्ड और 10 मोटरसाइकिल बरामद किया है.

देखें पूरी खबर



बिजली बिल जमा करने नाम पर ठगीः पकड़े गए साइबर अपराधी अड्डा बदलकर बिजली बिल वसूली जमा करने के नाम पर, बैंक लोन का ईएमआई जमा करने के नाम पर कैशबैक के नाम पर लोगों को अपना शिकार बनाते थे. ये साइबर अपराधी वेबसाइट में फर्जी नंबर डालकर ग्राहकों को फंसाते थे और लोगों से पैसों की ठगी की घटना को अंजाम दिया करते थे. इस बात का खुलासा पकड़े गए साइबर अपराधियों ने पुलिस के समक्ष पूछताछ किया है. पकड़े गए सभी साइबर अपराधियों के खिलाफ साइबर थाना में मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए पुलिस द्वारा न्यायिक अभिरक्षा में जामताड़ा जेल भेज दिया गया है.


साइबर डीएसपी ने दी जानकारीः इलाके से 5 साइबर अपराधी गिरफ्तार (Five cyber criminals arrested) किए जाने की जानकारी देते हुए साइबर थाना डीएसपी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर नारायणपुर कर्माटांड़ नारायणपुर के विभिन्न साइबर अपराधियों के अड्डे पर छापेमारी की गयी. जहां से ये सभी साइबर अपराधी गिरफ्तार हुए हैं. जिनके द्वारा बिजली बिल वसूली के नाम पर और बैंक लोन की ईएमआई जमा करने के नाम पर ठगी की जाती थी. जिसका की सूचना मिलने के बाद कार्रवाई की गई जिसमें ठगी का यह सारा गिरोह पकड़ा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.