ETV Bharat / state

Protest In Dumka: बासुकीनाथ धर्मरक्षिणी सभा ने दिया कार्तिक नाथ के आंदोलन को नैतिक समर्थन, कहा- शीघ्र मांगें पूरी नहीं हुई तो करेंगे जोरदार आंदोलन

author img

By

Published : Mar 24, 2023, 9:06 PM IST

http://10.10.50.75//jharkhand/24-March-2023/jh-dum-01-birodh-pradarshan-avb-jhc10042_24032023130810_2403f_1679643490_712.jpg
Protest In Basukinath Temple Premises

देवघर बाबा धाम धर्मरक्षिणी सभा के महामंत्री कार्तिक नाथ ठाकुर के आंदोलन के समर्थन में बासुकीनाथ पंडा धर्मरक्षिणी सभा भी उतर गया है. बासुकीनाथ में पंडा समाज के लोगों ने कहा कि यदि सरकार हमारी मांगों पर जल्द विचार नहीं करती है तो सड़क पर उतर कर उग्र आंदोलन करेंगे.

दुमकाः बासुकीनाथ धाम के पंडा धर्मरक्षिणी सभा के सदस्यों ने बाबा बैद्यनाथ धाम देवघर में पंडा धर्मरक्षिणी सभा के महामंत्री द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर किए जा रहे आमरण-अनशन का समर्थन करते हुए हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. पंडा धर्मरक्षिणी सभा बासुकीनाथ के महामंत्री संजय झा ने कहा कि देवघर धर्मरक्षिणी सभा के महामंत्री कार्तिक नाथ ठाकुर आमरण अनशन पर बैठे हैं, लेकिन सरकार की ओर से कोई पहल नहीं की जा रही है.

ये भी पढे़ं-Devotees At Basukinath Dham Dumka: दुमका के बासुकिनाथ धाम में मर्याद और घूंघट की रस्म के साथ शिव विवाह महोत्सव संपन्न, उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

मांगों पर पहल नहीं हुई तो जोरदार आंदोलन की चेतावनीः उन्होंने कहा कि सरकार अगर इस दिशा में कोई सकारात्मक पहल नहीं करती है तो बासुकीनाथ धाम के पंडा समाज को लोग भी हेमंत सोरेन सरकार के विरोध में आंदोलन करेंगे. महामंत्री संजय झा ने कहा कि हमारे बाबा धाम देवघर के महामंत्री कार्तिक नाथ ठाकुर 10 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे हैं.

सरकार और प्रशासन को बताया संवेदनहीनः आज तक न ही जिला प्रशासन के लोग और न ही सरकार के लोग उन्हें पूछने या देखने गए हैं. इससे साफ पता चलता है कि प्रशासन और सरकार कितनी संवेदनहीन हैं. उनकी मांगों पर विचार करना तो दूर की बात, अब तक उनका हाल लेने भी कोई नहीं पहुंचा. उन्होंने कहा कि सरकार हमारी मांगें जल्द पूरी करें, वरना हम लोग उग्र आंदोलन करेंगे.

बासुकिनाथ मंदिर परिसर में पंडा समाज के लोगों ने किया धरना-प्रदर्शनः बासुकिनाथ मंदिर परिसर में पंडा धर्मरक्षिणी सभा के सदस्यों ने भी अपनी मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान पंडा समाज के सदस्यों ने सरकार की नीतियों के विरोध में नारेबाजी भी की. बाबा धाम देवघर के धर्मरक्षिणी सभा के महामंत्री के आमरण अनशन के समर्थन में नारे भी लगाए. इस दौराम पंडा समाज के लोगों ने कहा कि सरकार मनमानी कर रही है. इसके विरोध में हमलोग सड़क पर उतर कर प्रदर्श करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.