ETV Bharat / state

सांसद निशिकांत दुबे ने बासुकीनाथ में कहा- कोरोना से नहीं भूख से लोगों को मार देना चाहती है हेमंत सरकार

author img

By

Published : Aug 25, 2021, 9:04 AM IST

गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे (MP Nishikant Dubey ) बासुकीनाथ मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने दरवाजे से ही बाबा का आशीर्वाद लिया. इसका वजह था कि कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के कारण मंदिर में श्रद्धालुओं को दर्शन करने की अनुमति नहीं है.

mp-nishikant-dubey-reached-basukinath-and-took-babas-blessings
सांसद निशिकांत दुबे पहुंचे बासुकीनाथ

दुमकाः गोड्डा सांसद सांसद निशिकांत दुबे (MP Nishikant Dubey ) बासुकीनाथ मंदिर पहुंचे और भगवान भोलेनाथ का दर्शन दरवाजे के पास से किया. इस दौरान दर्जनों पुजारी और छोटे-छोटे दुकानदारों ने सांसद से मंदिर खुलवाने की मांग की.

यह भी पढ़ेंःकोरोना से मुक्ति के लिए हवन, बासुकीनाथ के पंडा-पुरोहितों ने बाबा से लगाई गुहार

सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि देश में 12 ज्योतिर्लिंग हैं, जिसमें देवघर-बासुकीनाथ छोड़ सभी ज्योतिर्लिंग के दरवाजे खुल गए हैं और श्रद्धालु दर्शन कर रहे हैं. सिर्फ देवघर और बासुकीनाथ मंदिर के लिए कोरोना संक्रमण है. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार पंडा, पुरोहितों और मंदिर पर आश्रित दुकानदारों की मांग को नजरअंदाज कर रही है.

क्या कहते हैं बीजेपी सांसद

बासुकीनाथ के लोग बीजेपी समर्थक

सांसद ने कहा कि झारखंड सरकार (Jharkhand government) जानती है की देवघर और बासुकीनाथ के लोग बीजेपी समर्थक और वोटर हैं. इसलिए मंदिर नहीं खुलवाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार, कोरोना से नहीं लोगों को भूख से मार देना चाहती है.

सुप्रीम कोर्ट में मामला है लंबित

उन्होंने कहा कि पिछले साल सावन में मंदिर खोलवाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी और सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मंदिर खुला था. इस वर्ष भी मंदिर खुलवाने को लेकर याचिका दायर की गई है, लेकिन सुनवाई की तिथि निर्धारित नहीं होने की वजह से मामला लंबित है.

मंदिर नहीं खुला तो करेंगे आंदोलन

उन्होंने कहा कि बासुकीनाथ और देवघर में सभी पंडा-पुरोहित और स्थानीय दुकानदार बीजेपी के कार्यकर्ता हैं. इसलिए झारखंड सरकार इन लोगों के साथ अन्याय कर रही है. यहां के लोग भुखमरी की कगार पर हैं. उन्होंने कहा कि अगर मंदिर नहीं खुला तो यहां के लोगों के साथ हम भी आंदोलन करेंगे और लोगों को न्याय दिला कर रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.