ETV Bharat / state

झामुमो का 41वां स्थापना दिवस, शिबू-हेमंत ने झंडा फहराकर किया कार्यक्रम का उद्घाटन

author img

By

Published : Feb 2, 2020, 11:06 PM IST

Updated : Feb 3, 2020, 7:52 AM IST

उपराजधानी दुमका में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने अपना 41वां स्थापना दिवस मनाया. हर साल की तरह इस बार‌ भी दुमका के ऐतिहासिक गांधी मैदान में पार्टी की बड़ी रैली हुई.

jmm is celebrating foundation day in dumka
हेमंत ने झंडा फहराकर किया कार्यक्रम का उद्घाटन

दुमका: झारखंड मुक्ति मोर्चा द्वारा आज दुमका के गांधी मैदान में 41वां स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया गया है. इस कार्यक्रम का उद्घाटन पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन और राज्य के सीएम हेमंत सोरेन ने पार्टी का झंडा फहराकर किया. इस मौके पर झारखंड के शहीदों को भी पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई.

ये भी पढ़ें: मूर्ति विसर्जन जुलूस के दौरान दंगा भड़काने वाले 11 युवक भेजे गए जेल, डीजे को लेकर हुआ था विवाद

झामुमो के इस स्थापना दिवस समारोह में झारखंड के मंत्री जोबा मांझी, मंत्री जगन्नाथ महतो, हाजी हुसैन अंसारी, सांसद विजय हांसदा, विधायक स्टीफन मरांडी, विधायक लोबिन हेम्ब्रम, विधायक दिनेश विलियम मरांडी, विधायक सीता सोरेन सहित पार्टी के पदाधिकारी मौजूद हैं. इसके साथ ही पार्टी के हजारों कार्यकर्ता भी उपस्थित हैं. यह कार्यक्रम देर रात तक चलेगा और लगभग दो बजे रात में पहले सीएम और अंत में शिबू सोरेन का संबोधन होगा.

झामुमो के लिए खास होता है कार्यक्रम
हर साल 2 फरवरी को आयोजित होने वाले इस समारोह में पार्टी अपनी रणनीतियों को कार्यकर्ताओं तक पहुंचाती है. साथ ही अपने द्वारा किए कार्यों की भी चर्चा करती है.

Intro:दुमका -
झारखंड मुक्ति मोर्चा द्वारा आज दुमका के गांधी मैदान में 41 वां स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया गया है । इस कार्यक्रम का उद्धघाटन पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन और राज्य के सीएम हेमन्त सोरेन ने पार्टी का झंडा फहरा कर किया । इस मौके पर झारखंड के शहीदों को भी पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई ।


Body:कार्यक्रम में कई मंत्री , सांसद , विधायक हैं मौजूद ।
----------------------------------
झामुमो के इस स्थापना दिवस समारोह में झारखंड के मंत्री जोबा मांझी , मंत्री जगन्नाथ महतो , हाजी हुसैन अंसारी , सांसद विजय हांसदा , विधायक स्टीफन मराण्डी , विधायक लोबिन हेम्ब्रम , विधायक दिनेश विलियम मराण्डी , विधायक सीता सोरेन सहित पार्टी के पदाधिकारी मौजूद हैं । इसके साथ पार्टी के हजारों कार्यकर्ता उपस्थित हैं । यह कार्यक्रम देर रात तक चलेगा और लगभग दो बजे रात्रि में पहले सीएम और अंत मे शिबू सोरेन का सम्बोधन होगा ।


Conclusion:झामुमो के लिए खास होता है कार्यक्रम ।
-------------------------
प्रतिवर्ष 2 फरवरी को आयोजित होने वाले इस समारोह में पार्टी अपने आने वाले रणनीति को अपने कार्यकर्ताओं तक पहुंचाती है साथ ही जो वर्ष बीता उसमें अपने द्वारा किये कार्यों की भी चर्चा होती है ।
Last Updated : Feb 3, 2020, 7:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.