ETV Bharat / state

SNMMCH में रंगे हाथ पकड़ाया चोर, चोरी कर भाग रहा था मरीज का मोबाइल

author img

By

Published : Jul 30, 2022, 12:58 PM IST

Updated : Jul 30, 2022, 2:56 PM IST

Thief caught in SNMMCH Dhanbad
Thief caught in SNMMCH Dhanbad

कोयलांचल धनबाद के एसएनएमएमसीएच (SNMMCH Dhanbad) में एक चोर रंगे हाथ पकड़ा गया, जो मरीज का मोबाइल चुराकर भाग रहा था. मरीज के शोर मचाने के बाद लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है.

धनबाद: कोयलांचल धनबाद का एसएनएमएमसीएच (SNMMCH-Shahid Nirmal Mahto Medical College and Hospital) इन दिनों मोबाइल और बाइक चोर के आतंक से ग्रसित है. यहां आए दिन विभिन्न वार्डों में इलाजरत मरीजों के फोन या कोई अन्य कीमती सामान के चोरी होने की सूचना आती रहती है. ताजा मामला शुक्रवार देर रात की है, जहां एक चोर वार्ड के गया और मरीज का फोन चुराकर भागने लगा. हालांकि चोर पकड़ा गया.

इसे भी पढ़ें: रांची में शातिर चोर गिरफ्तार, बच्चों की मदद से चोरी की वारदात को देता था अंजाम

कैसे पकड़ाया चोर: शुक्रवार रात करीब 12 बजे अस्पताल (SNMMCH Dhanbad) के एक वार्ड से मरीज ने चोर-चोर की आवाज लगाई. आवाज सुनकर सभी का ध्यान उस ओर गया, तो देखा कि एक संदिग्ध युवक काफी तेजी से भाग रहा है. संदिग्ध युवक वार्ड से दौड़ता हुआ इमरजेंसी वार्ड की ओर भागा, जहां मौजूद कर्मियों ने उसे दबोच लिया. इसके बाद युवक की तलाशी ली गई तो उसके पास से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ. कर्मियों ने युवक को वहां तैनात पुलिस जवानों के हवाले कर दिया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह बोकारो जिले के चंदनकियारी का रहने वाला है. उसका नाम जयदेव धीवर है.

बेखौफ घूमते हैं चोर: शाम ढलते ही अस्पताल के विभिन्न वार्ड में अनजान और संदिग्ध चेहरे के लोग बेधड़क घूमते देखे जाते हैं. कहने को तो अस्पताल की सुरक्षा में होमगार्ड जवान लगे हुए हैं लेकिन, वह लोग अस्पताल की सुरक्षा कितनी कर पाते हैं. यह वहां इलाजरत मरीज बखूबी जानते हैं. अस्पताल में ऐसी घटनाओं में अधिकतर मरीज प्राथमिकी तक दर्ज नहीं कराते हैं, यह कारण भी है कि यहां चोर बेखौफ होकर आते हैं.

Last Updated :Jul 30, 2022, 2:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.