ETV Bharat / city

रांची में शातिर चोर गिरफ्तार, बच्चों की मदद से चोरी की वारदात को देता था अंजाम

author img

By

Published : Jul 29, 2022, 8:56 AM IST

रांची में बच्चों की मदद से चोरी की वारदात को अंजाम दिलवाने वाला अपराधी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम ओम प्रकाश गुप्ता है, जो कबाड़ी का दुकान चलाता है. गिरफ्तार आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया है.

रांची में बच्चों की मदद से चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला अपराधी गिरफ्तार
रांची में बच्चों की मदद से चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला अपराधी गिरफ्तार

रांचीः राजधानी के सुखदेवनगर में मासूम बच्चों से चोरी की वारदात को अंजाम दिलाने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी को नाम ओम प्रकाश गुप्ता है, जो कबाड़ी की दुकान चलाता है. पुलिस के अनुसार बच्चे चोरी के लिए राजी हो जाए इसके लिए ओम प्रकाश पहले बच्चों को नशे का आदी बनाता था. इसके बाद बच्चों से मोबाइल की चोरी करवाई जाती थी. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर 9 मोबाइल भी बरामद किए हैं.

यह भी पढ़ेंः देखें चोरी की LIVE तस्वीर, ब्यूटी पार्लर से समान चुराते वक्त सीसीटीवी में कैद हुआ चोर

सुखदेवनगर में बढ़ गई थी चोरी की घटना: पिछले कुछ दिनों से सुखदेवनगर इलाके में मोबाइल चोरी की घटना बढ़ गई थी. खासकर महंगे फोन ज्यादा गायब किए जा रहे थे. सुखदेव नगर थाना प्रभारी ममता ने जब मामले की तफ्तीश शुरू की तो पता चला कि मोबाइल 10 से 15 साल के बच्चे चुरा रहे हैं. यह भी पता चला कि इस गिरोह में जो बच्चे शामिल है, वह नशे के भी आदी हैं. इस मामले की जब गहराई से पड़ताल की गई तो गिरोह का सरगना ओम प्रकाश गुप्ता निकला, जो बच्चों की मदद से चोरी की घटनाओं को अंजाम दिलवाता था. इसके बाद पुलिस ने ओम प्रकाश गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया.

चौंकाने वाले खुलासे: पूछताछ में ओमप्रकाश ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. गरीब बच्चों को अपने कबाड़ी दुकान में बुलाया करता था. इसके बाद बच्चों को नशे के लिए डेंडराइड और वाइटनर दिया करता था. इसके साथ ही बच्चों को मोबाइल में गेम खेलने के लिए भी देता था. जब बच्चा मोबाइल गेम खेलने और नशे के आदी हो जाता. इसके बाद भीड़भाड़ वाले इलाकों से मोबाइल चोरी करने के लिए उकसाता था. बच्चा मोबाइल चोरी कर ओम प्रकाश को देते और उसके बदले में बच्चे को कुछ पैसा देता था. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार ओम प्रकाश को प्राथमिकी दर्ज करने के बाद जेल भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.