धनबाद में शटर तोड़कर जनरल स्टोर में चोरी, नकदी समेत कीमती सामान ले गए चोर

धनबाद में शटर तोड़कर जनरल स्टोर में चोरी, नकदी समेत कीमती सामान ले गए चोर
धनबाद में अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा है. अपराधी लगातार वारदात को अंजाम दे रहे हैं. मंगलवार देर रात चोरों ने एक किराना दुकान को निशाना बनाया और हजारों के सामन के साथ कैश लेकर फरार हो गए. मामले में पुलिस जांच कर रही है. Theft in general store by breaking shutters.
धनबाद: जिले में अपराधिक घटनाएं लगातार घट रही हैं. बमबाजी और गोलीबारी करने वाले से लेकर लूट, छिनतई और चोरी की घटनाएं आए दिन देखने को मिल रही हैं. मंगलवार देर रात चोरों ने एक जेनरल स्टोर को अपना निशाना बनाया. दुकान की शटर तोड़कर चोर दुकान के अंदर दाखिल हुए और वहां रखे कीमती सामान और नकदी लेकर फरार हो गए. सुबह होने के बाद दुकानदार को घटना की जानकारी हुई. घटना की सूचना पुलिस को दी गई है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
ये भी पढ़ें: लड़की से न्यूड वीडियो कॉलिंग करवाने का लिंक भेजकर ठगी करनेवाले दो शातिर गिरफ्तार, स्कूटी खरीदने के दौरान धराये दोनों
चोरी की यह घटना बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के मंडल बस्ती के समीप जीटी रोड की है. जीटी रोड पर स्थित मनोज मंडल की जनरल स्टोर की शटर काटकर देर रात चोरों ने हजारों की नकदी और समान पर हाथ साफ कर दिया. सुबह दुकान खोलने के लिए दुकानदार पहुंचे तो उन्हें चोरी के बारे में पता चला. भुक्तभोगी दुकानदार मनोज मंडल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मंगलावर की रात्रि दस बज वह दुकान बंद कर घर चले गए थे. बुधवार की सुबह दुकान खोलने पहुंचे, तो देखा कि दुकान का शटर किनारे से टूटा हुआ है.
मनोज मंडल ने बताया कि सब्बल या फिर लोहे की रॉड से शटर को तोड़ा गया है. उन्होंने बताया कि सुबह दुकान के अंदर जाने के बाद देखा कि सारे सामान बिखरे पड़े हुए थे और गल्ले में रखे पैसे भी गायब थे. उन्होंने बताया कि करीब 60 हजार रुपए के सामान चोर लेकर फरार हो गए. इसके आलावा गल्ले में करीब 6 हजार रुपए चोर लेकर भाग गए हैं. इस मामले में उन्होंने पुलिस मे शिकायत दर्ज करवा दी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
