ETV Bharat / state

सिंदरी डिनोबिली स्कूल में धक्कामुक्की से छात्र आकाश की मौत, जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Mar 24, 2022, 1:38 PM IST

Updated : Mar 24, 2022, 2:36 PM IST

धनबाद के डीनोबिली स्कूल सिंदरी में छात्र आकाश की मौत मामले में स्कूल प्रबंधन जांच कराएगा. प्रोफेसर, प्रेस, प्रशासन और गार्जियन की एक टीम बनाकर पूरे मामले की जांच की जाएगी. पुलिस भी पूरे मामले की जांच कर रही है.

student-akash-dies-in-scuffle-at-sindri-dinobili-school-
डीनोबिली स्कूल सिंदरी में छात्र आकाश की मौत

धनबाद: डीनोबिली स्कूल सिंदरी के 10 वीं के स्मिथ आकाश की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. बुधवार (23 मार्च) को उसकी मौत के बाद स्कूल प्रबंधन ने मामले की जांच के लिए एक टीम के गठन की बात कही है. पुलिस भी पूरे मामले में जांच कर रही है. सिंदरी एसडीपीओ अभिषेक कुमार ने बताया ने की जांच में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- बीसीसीएल जीएम कार्यालय में युवती का शव मिलने का मामला: पीड़ित परिवार से मिले सुदेश महतो और ढुल्लू महतो, कहा- दोषियों पर हो कार्रवाई

स्कूल में छात्र की मौत : डीनोबिली स्कूल सिंदरी के दसवीं कक्षा के छात्र स्मिथ आकाश की मौत छात्रों के द्वारा धक्का मुक्की के कारण हुई है. खबर के मुताबिक लंच आवर के बाद जब आकाश क्लास में जब बेंच पर जब बैठा हुआ था उसी समय उस क्लास के मॉनिटर समेत अन्य छात्रों के द्वारा उसके साथ धक्का मुक्की की गई. कुछ देर बाद आकाश बेसुध होकर जमीन पर गिर गया. जिसके बाद स्कूल प्रबंधन के द्वारा परिजनों को बुलाया गया फिर उसे स्थानीय क्लिनिक ले जाया गया. वहां से आकाश को एसएनएमसीएच रेफर किया गया. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

देखें वीडियो

सच छिपाने की कोशिश में स्कूल: पूरे मामले में डीनोबिली स्कूल सिंदरी की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं. टीचर समेत स्कूल प्रबंधन द्वारा सच्चाई को छुपाने की पूरी कोशिश की गई. स्कूल प्रिंसिपल द्वारा बताया गया कि छात्रों के बीच धक्का मुक्की जैसी कोई घटना नहीं हुई थी.लेकिन सीसीटीवी फुटेज से धक्का मुक्की की पुष्टि हुई है. उसके बाद आकाश के जमीन पर गिरने के 3 मिनट तक सीसीटीवी बंद पाया जाना, घटना के तुरंत बाद छात्र को उपचार के लिए ले जाने के बजाए उनके परिजनों को बुलाने में समय गंवाना समेत कई ऐसी बातें हैं जो स्कूल प्रबंधन पर बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है.

मामले की जांच के लिए टीम का गठन: चारो तरफ से दवाब पड़ने के बाद स्कूल के प्रिंसिपल चंद्रशेखर फ्रांसिस ने बताया कि मामले के जांच के लिए एक टीम की गठन की जाएगी. इसमें प्रशासन और प्रेस के लोग सहित छात्रों के गार्जियन शामिल होंगे. उनके अनुसार जो भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई होगी. सिंदरी एसडीपीओ अभिषेक कुमार ने बताया कि सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज की भी अवलोकन की जा रही है.सहपाठियों से भी पूछताछ की जा रही है. जांच में दोषी पाए जाने पर स्कूल प्रबंधन सहित अन्य पर भी कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Mar 24, 2022, 2:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.