ETV Bharat / city

बीसीसीएल जीएम कार्यालय में युवती का शव मिलने का मामला: पीड़ित परिवार से मिले सुदेश महतो और ढुल्लू महतो, कहा- दोषियों पर हो कार्रवाई

author img

By

Published : Mar 23, 2022, 11:29 AM IST

Updated : Mar 23, 2022, 1:16 PM IST

धनबाद में बीसीसीएल पीबी एरिया के जीएम कार्यालय में युवती का शव मिलने के बाद सियासत शुरू हो गया है. आजसू नेता सुदेश महतो और बीजेपी विधायक ढुल्लू महतो ने लड़की के परिजनों से मुलाकात की है. दोनों नेताओं ने युवती की मौत पर सवाल उठाते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है.

sudesh-mahto-meet-victim-family
पीड़ित परिजन से मिले सुदेश महतो

धनबाद: जिले के बीसीसीएल पीबी एरिया जीएम कार्यालय के महिला शौचालय में एक युवती का शव मिलने के बाद सियासत शुरू हो गया है. युवती का शव मिलने के बाद उसके परिजनों से आजसू नेता सुदेश महतो और बीजेपी विधायक ढुल्लू महतो ने मुलाकात की है. दोनों नेताओं ने पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया और सरकार से मौत के सही कारणों की जांच की मांग की. दोनों नेताओं के साथ गोमिया विधायक लंबोदर महतो और पूर्व विधायक उमाकांत रजक भी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें- बीसीसीएल जीएम कार्यालय में युवती का शव मिलने का मामला: परिजनों ने GM और कार्मिक अधिकारी पर लगाया हत्या का आरोप

क्या है पूरा मामला: दरअसल जमीन अधिग्रहण के एक मामले को लेकर बीसीसीएल के द्वारा एक कर्मचारी फकीरचंद्र महतो को सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में निलंबित कर दिया गया था. जिसके बाद उसकी बेटी पार्वती कुमारी अपने पिता के निलंबन को वापस करने के लिए बीसीसीएल कार्यालय का चक्कर काट रही थी. इसी क्रम में वे सोमवार को भी जीएम कार्यालय पहुंची थी. जिसके बाद उसका शव महिला शौचालय में लटका पाया गया. पूरे मामले में हंगामा शुरू होने के लगभग 24 घंटे के बाद परिजनों ने शव को नीचे उतारा और धरने पर बैठ गए.

देखें वीडियो

जीएम पर हत्या का आरोप: मृतक पार्वती के परिजनों ने जीएम पीके मिश्रा तथा कार्मिक प्रबंधक प्रभात कुमार पर हत्या का आरोप लगाया है. पुटकी थाने में इस मामले को लेकर लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है. परिजनों के अनुसार जीएम और कार्मिक प्रबंधक प्रभात कुमार को अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है. परिजनों ने कहा कि दोनों की गिरफ्तारी जब तक नहीं हो जाती है तब तक वे धरने पर बैठे रहेंगे.

बीसीसीएल की कार्यप्रणाली पर सवाल: इधर परिजनों से मिलने से पहुंचे विधायक ढुल्लू महतो ने बीसीसीएल पर लोगों से जबरन जमीन लेने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा जमीन नहीं देने वाले कर्मचारियों को निलंबित कर दिया जाता है. उन्होंने कहा पार्वती कुमारी की हत्या हुई है. इसके लिए जो भी जिम्मेवार हैं उस पर प्रशासन कार्रवाई करे नहीं तो वे सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेंगे. वहीं धरने पर बैठी मृतिका की बहन ने जीएम की गिरफ्तारी तक धरने पर बैठे रहने की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी से पहले शव को जीएम कार्यालय से नहीं हटाया जाएगा.

Last Updated : Mar 23, 2022, 1:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.