PM Modi Jharkhand visit: धनबाद आईआईटी आईएसएम के हॉस्टल का पीएम करेंगे ऑनलाइन उद्घाटन, संस्थान में खुशी की लहर

PM Modi Jharkhand visit: धनबाद आईआईटी आईएसएम के हॉस्टल का पीएम करेंगे ऑनलाइन उद्घाटन, संस्थान में खुशी की लहर
धनबाद में आईआईटी आईएसएम के हॉस्टल का पीएम नरेंद्र मोदी ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे. इसको लेकर संस्थान में खुशी की लहर है. 15 नवंबर को खूंटी में आयोजित कार्यक्रम में आईआईटी आईएसएम के अधिकारी भी प्रधानमंत्री के साथ मौजूद रहेंगे. PM will online inaugurate IIT ISM hostel.
धनबादः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार शाम झारखंड पहुचेंगे. बुधवार 15 नवंबर को रांची स्थित बिरसा मुंडा की जन्म स्थली उलीहातू से प्रधानमंत्री विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत करेंगे. इस दौरान उनके द्वारा मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन की तीन प्रोजेक्ट का ऑनलाइन शिलान्यास और उद्घाटन किया जाना है. जिसमें धनबाद का प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान आईआईटी आईएसएम और रांची आईआईटी के नवनिर्मित भवन का ऑनलाइन उद्घाटन प्रधानमंत्री करेंगे. इसके साथ ही रांची के कांके स्थित सांगा में बन रहे भारतीय सूचना प्रद्योगिकी संस्थान के लिए बन रहे भवन का ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे.
इसे भी पढ़ें- PM Jharkhand Visit: जिस जगह बिरसा मुंडा ने ली थी अंतिम सांस उस स्थल को नमन करेंगे पीएम
आईआईटी आईएसएम के डिप्टी डायरेक्टर प्रो. धीरज कुमार ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में जानकारी देते हुए बताया कि हमारे लिए यह गौरव की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारे कैंपस के हॉस्टल का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे, काफी दिनों से इस पल का हम सभी को इंतजार था. जिस हॉस्टल का उद्घाटन पीएम करेंगे उसका नाम एक्वामरीन है. 15 नवंबर को उद्घाटन के दिन आईएसएम के प्रोफेसर और छात्र ऑनलाइन जुड़े रहेंगे. आईएसएम के अधिकारी भी खूंटी के उलीहातू में पीएम के कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहेंगे.
आईआईटी आईएसएम के डिप्टी डायरेक्टर प्रो. धीरज कुमार ने बताया कि पीएमओ कार्यालय से हॉस्टल के निर्माण के दौरान मॉनिटरिंग की जा रही थी, एजुकेशन मिनिस्ट्री का यह प्रोजेक्ट है. इस हॉस्टल में कुल एक हजार कमरे हैं, दो हजार छात्रों को रहने की समुचित सुविधा है. एक साथ तीन हजार छात्र बैठकर भोजन करने की व्यवस्था है. 60 हजार स्क्वेयर मीटर में इसका विस्तार किया गया है, इसके निर्माण में 192 करोड़ की लागत आई है. 14 मंजिला यह हॉस्टल, वाई फाई और अन्य तरह की आधुनिक सुविधाओं से लैस है. जिस तरह से मछलियों को एक्वारियम में पोषक तत्वों के साथ एहतियात के तौर पर रखा जाता है. छात्रों के भविष्य को संवारने के लिए ही उन्हे बेहतर सुविधाओं के साथ हॉस्टल में व्यवस्था दी गई. हॉस्टल का नाम भी एक्वामरीना रखा गया है.
