ETV Bharat / state

Dhanbad News: BCCL की आउटसोर्सिंग से जहरीली गैस का रिसाव, लोगों में दहशत

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 9, 2023, 10:49 AM IST

Updated : Sep 9, 2023, 12:55 PM IST

धनबाद में जहरीली गैस का रिसाव होने से लोगों में दहशत है. कतरास थाना क्षेत्र के बीसीसीएल एरिया 4 स्थित आउटसोर्सिंग में भारी मात्रा में जहरीली गैस का रिसाव हो रहा है.

Panic among people due to leakage of poisonous gas from BCCL outsourcing in Dhanbad
डिजाइन इमेज

देखें पूरी खबर

धनबादः बीसीसीएल एरिया 4 अंतर्गत चैतूडीह में संचालित केजरीवाल आउटसोर्सिंग स्थल से भारी मात्रा में जहरीली गैस का रिसाव हो रहा है. आउटसोर्सिंग स्थल के आसपास भू धंसान के कारण इन दरारों से तेजी के साथ गैस का रिसाव हो रहा है. जिसके कारण पास की बस्ती में रहने वाले लोगों में भय व्याप्त है.

इसे भी पढ़ें- धनबाद में बड़ा हादसा टला, भू-धंसान से जमींदोज हुई बाइक, BCCL प्रंबधन के खिलाफ आक्रोश

जहरीली गैस के रिसाव का असर बच्चों के ऊपर सबसे अधिक पड़ रहा है. जहरीली गैस के कारण बच्चे अचेत हो जा रहे हैं. वहीं आउटसोर्सिंग की हैवी ब्लास्टिंग से बस्ती के घरों में दरारें पड़ चुकी हैं. बस्ती की सड़क पर भी दरारें आ गई हैं. इन दरारों से लगातार गैस का रिसाव हो रहा है. भू धंसान और गैस रिसाव के कारण लोगों में दहशत का माहौल है. इसको लेकर बीसीसीएल और आउटसोर्सिंग प्रबंधन के खिलाफ लोगों के आक्रोश है. लोग सुरक्षित पुनर्वास कराने की मांग कर रहे हैं. पुनर्वास नहीं होने की स्थिति में आउटसोर्सिंग को बंद रखने की मांग लोगों ने की है.

जिले के कतरास थाना क्षेत्र बीसीसीएल एरिया 4 अंतर्गत चैतूडीह में संचालित केजरीवाल आउटसोर्सिंग स्थल के आसपास भू धंसान के कारण भारी मात्रा में जहरीली गैस का रिसाव होने लगा. रिसाव के कारण एक बच्चा बेहोश हो गया. परिजनों के द्वारा पानी छिड़कने के बाद बच्चा होश में आया. स्थानीय लोगों ने कहा कि आउटसोर्सिंग कंपनी की हैवी ब्लास्टिंग से जमीन में कंपन के कारण भू धंसान हो रहा है. जिसके कारण उनके घरों और सड़कों पर दरारें पड़ गयी हैं. उसमें से जहरीली गैस का रिसाव हो रहा है. वहीं इसको लेकर बीसीसीएल चतुडीह कोलियरी के पीओ मोहन मुरारी का कहना है कि अग्नि प्रभावित क्षेत्र होने के कारण भू धंसान की घटना घटी है. ज्रेडा के तहत लोगों को पुनर्वास कराने की कवायद की जा रही है.

Last Updated :Sep 9, 2023, 12:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.