ETV Bharat / state

Dhanbad News: धनबाद में मानवता शर्मसार! कूड़े के ढेर में नवजात का शव बरामद

author img

By

Published : Apr 3, 2023, 11:56 AM IST

Updated : Apr 3, 2023, 12:27 PM IST

धनबाद में नवजात बच्ची का शव हुआ है. रांगाटांड़ रेलवे कॉलोनी इलाके में कचरे के ढेर में नवजात का शव पाया गया. इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई करने में जुट गयी है.

Newborn body recovered from garbage dump in Dhanbad
डिजाइन इमेज

देखें वीडियो

धनबाद: कूड़े के ढेर से नवजात बच्ची का शव बरामद किया गया है. इस घटना ने इंसानियत को एक बार फिर से शर्मसार कर दिया है. इसकी जानकारी मिलने के बाद आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस शव कब्जे में लेकर आगे की जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें- VIDEO: मानवता फिर हुई शर्मसार! खेत में फेंका पड़ा था नवजात

धनबाद के रांगाटांड़ रेलवे कॉलोनी में सोमवार अहले सुबह कचरा डंप में एक नवजात बच्ची का शव पाया गया. जिसके बाद वहां का स्थानीय लोगों में आग की तरह फैल गई. जिसके बाद कई तरह के चर्चे भी की जा रही है. बताया जा रहा है कि कचरे में नवजात बच्ची के शव को अगल-बगल कुत्ते घूम रहे थे और वो शव को नोंच रहे थे. इसकी सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और आस-पड़ोस के लोगों की भारी भीड़ भी इकट्ठा हो गई. सभी ने कहा कि ऐसी घटना क्षमा करने के लायक नहीं है, ऐसा कुकृत्य करने वाले को सजा मिलनी चाहिए.

इस घटना के संबंध में स्थानीय युवक चंदन कुमार ने मीडिया को बताया कि आज सुबह सुबह एक महिला यहां पर कचरा फेंकने आई थी. उसने कचरा फेंकने के लिए कूड़ेदान में देखा कि एक कार्टन में एक बच्ची मृत अवस्था पड़ी हुई है. जिसके बाद उस महिला ने सभी लोगों को इस मामले से अवगत कराया. जिसके बाद कूड़ा फेंकने वाली जगह पर स्थानीय लोगों की भीड़ एकत्रित होने लगी. घटना की सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा स्थानीय पुलिस को भी दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची है और पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

रिश्ते और मानवता को शर्मसार करने वाली इस घटना को लेकर लोगों ने ऐसी घटना को अंजाम देने वालों को जमकर कोस रहे हैं. साथ ही इस बच्ची को जन्म देने वाली माता को लोग कोसने से पीछे नहीं रहे.

Last Updated :Apr 3, 2023, 12:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.