ETV Bharat / state

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में MSF ने किया धरना प्रदर्शन, कुलपति को बताया BJP का एजेंट

author img

By

Published : Jan 20, 2020, 5:33 PM IST

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में MSF ने किया धरना प्रदर्शन, कुलपति को बताया BJP का एजेंट
धरना देते छात्र

धनबाद के बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में मार्क्सवादी छात्र संगठन ने धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्रों ने विश्वविद्यालय का घेराव किया. छात्र नेता बीरू आनंद सिंह ने कहा कि विवि के कुलपति भाजपा के एजेंट की तरह काम कर रहे हैं.

धनबादः बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के समक्ष एमएसएफ के छात्रों ने सोमवार को दस सुत्री मांगों को लेकर विश्वविद्यालय का घेराव किया. छात्र नेता बीरू आनंद सिंह ने कहा बीबीएमकेयू के कुलपति भाजपा के एजेंट की तरह काम कर रहे हैं. छात्र हितों के लिए कोयलांचल विश्वविद्यालय का निर्माण किया गया था लेकिन ऐसा कुछ होता नहीं दिख रहा है.

देखें पूरी खबर

और पढ़ें- सरायकेला के इस गांव में है चेचक की बीमारी का कहर, दो लोगों की मौत के बाद जागा स्वास्थ्य महकमा

मार्क्सवादी छात्र फेडरेशन के बैनर तले छात्र नेता बीरू आनंद सिंह के नेतृत्व में कई मांग की गई

  • कतरास कॉलेज में शिक्षको की रिक्त पदों पर अविलंब शिक्षक नियुक्त किया जाए.
  • सत्र 2018-2021 सेकेंड सेमेस्टर-II हिस्ट्री ऑनर्स के इवीएस का परीक्षा फिर से लिया जाए.
  • सभी महाविद्यालयों के रूटिन बनाकर कक्षा संचालित करें.
  • शिक्षकों का ड्रेस कोड लागु किया जाए.
  • विनोद बिहारी महतो कॉलेज का पूर्ण सरकारीकरण किया जाए.
  • यूजी, पीजी और लॉ के सेमेस्टर एग्जाम कैलेंडर पर तय किए गए समय पर हो.
  • विश्वविद्यालय में 2019 में नामाकंण घोटाले के आरोपियों को तत्काल निष्कासित कर जांच की जाए.
  • पीजी और बीएड में कुड़मालि विषय पर की पढ़ाई शुरू किया जाए.
  • सिंदरी और कतरास कॉलेज में पीजी और बीएड की पढ़ाई शुरू की जाए.
  • विश्वविद्यालय के सभी महाविद्यालय में प्रत्येक 40 छात्र- छात्राओं पर एक शिक्षक के अनुपात पर शिक्षक नियुक्त किया जाये.
Intro:धनबाद :बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय
के समक्ष MSF के छात्रों ने सोमवार को दस सुत्री मांगों को लेकर विश्वविद्यालय का घेराव किया. छात्र नेता बीरू आनंद सिंह ने कहा बीबीएमकेयू के कुलपति भाजपा के एजेंट की तरह काम कर रहे हैं. छात्र हितों के लिए कोयलांचल विश्वविद्यालय का निर्माण किया गया था लेकिन ऐसा कुछ होता नहीं दिख रहा है.

Body:मार्क्सवादी छात्र फेडरेशन के बैनर तले छात्र नेता बीरू आनंद सिंह के नेतृत्व में मांग की गई कि कतरास कॉलेज में शिक्षको की रिक्त पदों पर अविलम्ब शिक्षक नियुक्त किया जाय.सत्र 2018-2021 सेकेण्ड सेमेस्टर-II History (Hon.) का E.V.S. का परीक्षा पुनः लिया जाए.सभी महाविद्यालयों के रूटिन बनाकर कक्षा संचालित करें.शिक्षकों का ड्रेस कोड लागु किया जाए.विनोद बिहारी महतो कॉलेज का पूर्ण सरकारीकरण किया जाए. U.G., P.G. व Law Semester एग्जाम केलेण्डर पर तय किए गए समय पर हो.विश्वविद्यालय में 2019 में नामाकंण घोटाले के आरोपियों को तत्काल निष्कासित कर जाँच करें ताकि निष्पक्ष जाँच हो सके. P.G. व B.Ed में कुड़मालि विषय पर की पढ़ाई शुरू किया जाए. सिन्दरी व कतरास कॉलेज में P.G. व B.Ed की शुरू किया जाए.विश्वविद्यालय के सभी महाविद्यालय में प्रत्येक 40 छात्र- छात्राओं पर एक शिक्षक के अनुपात पर शिक्षक नियुक्त किया जाये. आदि कई प्रमुख मांगों को लेकर आज कोयलांचल विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर छात्र फेडरेशन के छात्र नारेबाजी करते दिखे.

Conclusion:छात्र नेता विरो आनंद सिंह ने कहा कि 1 लंबी लड़ाई लड़ने के बाद धनबाद में विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय का निर्माण किया गया था लेकिन इस विश्वविद्यालय का निर्माण होने के बाद भी आज तक छात्रों को कोई लाभ होता नजर नहीं आ रहा है. कुलपति पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि कुलपति भी भाजपा के एजेंट की तरह काम कर रहे हैं और भाजपा के लोगों को प्राथमिकता दे रहे हैं.इस पर अविलंब रोक लेनी चाहिए और छात्र हितों का ध्यान रखना चाहिए.

बाइट:---बीरू आनंद सिंह--छात्र नेता
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.