ETV Bharat / state

विधायक ढुल्लू महतो का हेमंत सरकार पर सीधा हमला, कहा- सरकार के संरक्षण में BCCL के 90 फीसदी कोयले की हो रही लूट

author img

By

Published : Jul 10, 2023, 11:04 PM IST

धनबाद में बाघमारा से भाजपा विधायक ढुल्लू महतो ने झारखंड सरकार को जमीन लूटने वाली सरकार बताया है. उन्होंने इसके साथ ही सरकार पर विस्थापितों का हक मारने और उनपर जान बूझकर झूठा केस करने का भी आरोप लगाया है. साथ ही कोयला लूट में सरकार के संरक्षण की भी बात उन्होंने कही है.

Dhullu Mahato attack on Hemant
Dhullu Mahato attack on Hemant

ढुल्लू महतो, विधायक, भाजपा

धनबाद: बाघमारा से बीजेपी विधायक ढुल्लू महतो ने हेमंत सरकार पर सीधा हमला बोला है. उन्होंने हेमंत सरकार को जल, जंगल और जमीन लूटने वाली सरकार बताया है. साथ ही विस्थापितों के ऊपर सरकार के द्वारा अत्याचार करने की बात कही है. साथ ही आरोप लगाया है कि कोयला लूट करने वालों को सरकार का संरक्षण मिला हुआ है.

यह भी पढ़ें: Dhanbad News: विधायक ढुल्लू महतो के आश्वासन पर एसएनएमएमसीएच के संविदा कर्मियों की हड़ताल खत्म, अस्पताल प्रबंधन ने ली राहत की सांस

विधायक ढुल्लू महतो ने कहा कि जल, जंगल, जमीन के नाम पर सरकार के लोग झारखंड को लूटने में लगे हैं. झारखंड में काम करने वाली कंपनियां बीसीसीएल, ईसीएल, बीएसएल, ऐसी कई अनेक कंपनियां हैं. जो विस्थापितों के साथ अन्याय और अत्याचार कर रही है. धनबाद के विस्थापित जब अपने अधिकार और हक के लिए आंदोलन करते हैं तो बीसीसीएल उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाती है. गुंडों और माफिया तत्वों के द्वारा विस्थापितों के ऊपर लाठीचार्ज करवाई जाती है. एक नहीं बल्कि कई जगहों पर इसके उदाहरण देखने को मिले हैं. उन्होंने कहा कि सरकार का असली चेहरा मैं जनता के सामने लाने की कोशिश कर रहा हूं.

'एक भी विस्थापित को नहीं मिली नौकरी': बीसीसीएल केंद्रीय सरकार के उपक्रम होने की बात पर विधायक ढुल्लू महतो ने कहा कि बीजेपी की सरकार रहते हुए हमने सैकड़ों विस्थापितों को कंपनी में नौकरी दिलवाई. लेकिन जबसे राज्य में झारखंड मुक्ति मोर्चा की गठबंधन वाली सरकार बनी है. एक भी विस्थापितों की नौकरी नहीं हो सकी है. विधायक ने कहा कि मैंने जो अपने सरकार के कार्यकाल में विस्थापितों को नौकरी करवाई है. उन सभी नौकरियों की मैं गिनती करवा सकता हूं. उनके प्रमाण तक देने के लिए तैयार हूं. लेकिन झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार में कितनी नौकरी मिल सकी है, इस बात का वह प्रमाण दे दें.

'कोयला चोरी छोड़कर और कोई काम नहीं कर रही सरकार': उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान में हेमंत सरकार कोयला चोरी छोड़कर और कोई भी काम नहीं कर रही है. वर्तमान राज्य सरकार के द्वारा की जा रही कोयला चोरी को लेकर मेरे द्वारा केंद्र सरकार को रिपोर्ट भी दी गई है. बीसीसीएल केंद्र सरकार की एजेंसी जरूर है. लेकिन किसी विस्थापित का अधिकार नहीं मार सकती है. विस्थापित अपना अधिकार के लिए आंदोलन करते हैं. इसके लिए उन्हें फौरन जेल भेज दिया जाता है. बीसीसीएल की आउटसोर्सिंग कंपनियों से 90 फीसदी से अधिक कोयले की चोरी की जा रही है. कोयला के प्रोडक्शन से बीसीसीएल को फायदा नहीं हो रहा है. कोयला के माध्यम से सबसे बड़ा घोटाला यहां हो रहा है. चिटफंड घोटाला भी इससे कम है. पूरे विश्व में इतना बड़ा घोटाला नहीं हुआ होगा, जितना इस सरकार के बनने के बाद झारखंड में हुआ है. यूं कहें कि पूरी तरह से कोयले की लूट मची हुई है.

'झामुमो के गुंडो के खिलाफ नहीं होतो कोई मुकदमा': ढुल्लू महतो ने कहा कि जितने भी आंदोलन मेरे द्वारा किए गए. उसमें सभी लोगों को जेल भेजने का काम सरकार ने किया है. हमारे कार्यकर्ताओं को जेल भेजा गया. लेकिन झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता और गुंडों के द्वारा चोरी डकैती की गई. उनके द्वारा गोली और बम भी चलाई गई. लेकिन वैसे लोगों का केस में कोई भी नाम नहीं है. ना तो उनके खिलाफ कोई एफआईआर है. वैसे क्रिमिनल और गुंडों का मुकदमे से नाम हटा देने के बाद उनका मनोबल और भी बढ़ रहा है. सरकार उनका नाम इसलिए हटवा देती है. क्योंकि वैसे ही गुंडों और क्रिमिनल से सरकार को अपना काम निकालना है. विधायक ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार बनने के बाद मेरे ऊपर करीब 20 केस किए गए. कोयला चोरी कराने वाले सफेदपोश नेताओं के द्वारा केस कराया जा रहा है. केस इसलिए करवाया जा रहा है कि क्योंकि उनकी सच्चाई को हम पर्दाफाश करने का काम कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.