ETV Bharat / state

Two Sisters Beaten in Dhanbad: टीचर और उनकी बहन पर हमला, मारपीट कर अपराधी मौके से फरार

author img

By

Published : Jun 17, 2023, 7:17 PM IST

Updated : Jun 17, 2023, 7:37 PM IST

धनबाद में शिक्षक की पिटाई हुई है. सदर थाना क्षेत्र में टीचर और उनकी बहन को अपराधी ने पीटा और उन्हें लहूलुहान कर दिया. इसको लेकर दोनों ने महिला थाना में शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस आगे की कार्रवाई करते हुए आरोपियों की तलाश में जुट गयी है.

Fight in Dhanbad teacher and her sister beaten by criminals
डिजाइन इमेज

देखें वीडियो

धनबादः शहर में दो बहनों से मारपीट का मामला सामने आया है. अपराधी ने शिक्षक को तो पीटा ही और उनकी बहन को भी नहीं बख्शा. महिला टीचर से मारपीट की ये घटना सदर थाना क्षेत्र की है.

इसे भी पढ़ें- Ranchi Crime News: रांची में महिला से छिनतई, जमीन पर गिराकर लूट ली सोने की चेन और कान की बाली

कोयलांचल में अपराधियों का इन दिनों काफी बोलबाला है. यहां अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि दिनदहाड़े शहरी क्षेत्र में छिनतई और मारपीट करने से बाज नहीं आ रहे हैं. शनिवार को महिला टीचर और उनकी बहन पर अज्ञात अपराधी ने छिनतई की नीयत से लाठी डंडे से मारपीट की है. लहूलुहान स्थिति में थाना पहुंचकर पीड़ित महिलाओं ने शिकायत की है और दोषी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

धनबाद में टीचर पर हमला को लेकर बताया जा रहा है कि सदर थाना के हाउसिंग कॉलोनी में दिनदहाड़े अज्ञात अपराधी ने महिला टीचर अनुपमा और उनकी बहन अनुराधा को लाठी से पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया. दोनों बहनों के शोर मचाने पर लोगों की भीड़ जमा हुई लेकिन तब तक अपराधी वहां से भाग निकला. इस हमले में शिक्षिका के चेहरे में गंभीर चोट आई हैं, वहीं उनकी बहन को हाथ में चोट लगी है. दोनों बहनें शॉपिंग करने के लिये घर से निकली थीं.

पीड़िता के भाई राजीव कुमार ने कहा कि उनकी बहन अनुपमा और अनुराधा हाउसिंग कॉलोनी से शॉपिंग करने के लिये घर से निकली थीं. घर से कुछ दूर पहुंची ही थी कि एक अज्ञात अपराधी ने उनकी दोनों बहनों पर हमला कर दिया. लाठी से मारकर उन्हें घायल कर दिया और उनसे छिनतई की कोशिश की. इस हमले में दोनों को काफी चोटें आई हैं. पीड़िता के भाई ने कहा कि दिनदहाड़े अपराधी शहर में इस तरह की वारदात को अंजाम दे रहे हैं, यहां कोई सुरक्षित नहीं है. पुलिस केवल अवैध उगाही में ध्यान दे रही है.

Last Updated :Jun 17, 2023, 7:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.