ETV Bharat / state

Crime News Dhanbad: बीसीसीएल आउटसोर्सिंग में बमबाजी और फायरिंग, पुलिस ने एक बम और दो खोखा किया बरामद, दहशत में कर्मी

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 22, 2023, 7:51 PM IST

धनबाद में बीसीसीएल आउटसोर्सिंग कंपनी में दहशत फैलाने के लिए गोलीबारी की वारदात को अंजाम दिया गया है. इस मामले की जांच के बाद पुलिस ने मौके से कारतूस के खोखे और सुतली बम बरामद किया है. पुलिस का कहना है कि वारदात में शामिल किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जाएगा.

Bombing and firing in BCCL outsourcing
Bombing and firing in BCCL outsourcing

धनबाद: बीसीसीएल की आउटसोर्सिंग कंपनी में बमबाजी और गोलीबारी की घटना घटी है. दहशत फैलाने की लिए फायरिंग और बमबाजी की घटना को अंजाम दिया गया है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद एक सुतली बम और दो खोखा बरामद किया है. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: Bombing in Dhanbad: अपराधियों ने होटल पर फेंके बम, दहशत फैलाने की कोशिश

बीसीसीएल आउटसोसिंग में वर्चस्व कायम करने को लेकर एक फिर गोलीबारी और बमबाजी की वारदात को अंजाम दिया गया है. घटना पुटकी थाना क्षेत्र स्थित गोपालीकचक कोलियरी मे संचालित एसटीजी आउटसोर्सिंग कंपनी की है. गुरुवार की देर रात अपराधियों ने दहशत फैलाने को लेकर फायरिंग और बमबाजी की घटना को अंजाम दिया है. घटना में आउटसोसिंग कंपनी के वाहन को अपराधियों ने निशाना बनाया और फायरिंग की. मामले की सूचना पाकर पुटकी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. जांच के दौरान पुलिस को मौके से एक सुतली बम और गोली के दो खोखे मिले.

एसजीटी आउटसोर्सिंग प्रबंधक हरिहर चौहान के द्वारा मामले की लिखित शिकायत पुटकी थाना की पुलिस को दी गई है. आवेदन में बताया गया है कि सुपरवाइजर द्वारा घटना की जानकारी दी गई. सुपरवाइजर ने बताया कि चार से पांच लोगों ने माइनिंग में घुसकर बमबाजी और गोलीबारी की है. घटना को लेकर आउटसोर्सिंग में कार्यरत कर्मियों में दहशत का माहौल बना हुआ है.

फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. इसे लेकर पुटकी थाना प्रभारी रास बिहारी का कहना है कि अपराध को अंजाम देने वाले कोई भी अपराधी बख्से नहीं जाएंगे. बहुत जल्द उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.