ETV Bharat / state

CBI Raid In BCCL Office Dhanbad: धनबाद के बीसीसीएल क्षेत्रीय कार्यालय में सीबीआई का छापा, घंटों कागजातों को खंगाला, पदाधिकारियों से की पूछताछ

author img

By

Published : Mar 1, 2023, 10:39 PM IST

सीबीआई की टीम ने धनबाद के बीसीसीएल ब्लॉक दो के क्षेत्रीय कार्यालय में छापेमारी की. इस दौरान टीम ने कार्यालयों के कागजातों को खंगाला और पदाधिकारियों से घंटों पूछताछ की. सीबीआई की इस कार्रवाई से पदाधिकारियों और कर्मियों में हड़कंप मच गया है.

http://10.10.50.75//jharkhand/01-March-2023/jh-dha-06-cbi-vis-jh10002_01032023190709_0103f_1677677829_1048.jpg
CBI Raid In BCCL Regional Office Dhanbad

धनबाद: बीसीसीएल ब्लॉक दो क्षेत्रीय कार्यालय में बुधवार को सीबीआई ने दबिश दी. इस दौरान सीबीआई की टीम कार्मिक विभाग असैनिक भवन में चार घंटे से अधिक समय से कागजातों की जांच कर रही है. कार्मिक प्रबंधक रत्नाकर मल्लिक से सीबीआई के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं. इस कार्रवाई से बीसीसीएल क्षेत्रीय कार्यालय में खलबली मच गई है. खबर लिखे जाने तक जांच जारी थी.

ये भी पढे़ं-34th नेशनल गेम्स घोटालाः पूर्व मंत्री बंधु तिर्की के आवास समेत 16 जगहों पर सीबीआई का छापा

कार्मिक प्रबंधक से पूछताछ कर रहे हैं सीबीआई के अधिकारीः जिले के बीसीसीएल ब्लॉक दो क्षेत्रीय कार्यालय में सीबीआई की टीम ने बुधवार की दोपहर लगभग तीन बजे दबिश दी. सीबीआई टीम में आधा दर्जन से अधिक सदस्य हैं. सीबीआई की टीम में आधा दर्जन से अधिक सदस्य हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई ने कार्मिक प्रबंधक रत्नाकर मल्लिक को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि इस संबंध में सीबीआई कुछ भी बताने से इंकार कर रही है. पिछले चार घंटे से से सीबीआई की टीम कार्मिक प्रबंधक से पूछताछ कर रही है.

ब्लॉक दो के कई पदाधिकारी और कर्मियों से ली जानकारीः इस दौरान सीबीआई टीम के अधिकारियों ने ब्लॉक दो के एजीएम एसबी कुमार, भूसंपदा पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार, एपीएम के चालक शमसुर, रिजनल सिक्यूरिटी ऑफिसर सुरेश प्रजापति सहित कई कर्मियों से पूछताछ की है. सीबीआई की इस कार्रवाई के बाद से ब्लॉक दो क्षेत्रीय कार्यालय के अलावे एरिया वन में कार्यरत अधिकारियों के बीच खलबली मच गई है.

कार्यालय में मचा हड़कंपः ब्लॉक दो कार्यालय में हुई कार्रवाई का असर बरोरा क्षेत्रीय कार्यालय में भी देखने को मिला. एक तरफ जहां ब्लॉक दो क्षेत्र के अन्य अधिकारी सूचना पाते ही बाहर घूमने निकल गए, वहीं बरोरा एरिया के पदाधिकारी दोपहर बाद कार्यालय से गायब रहे. दोनों एरिया कार्यालय में दोपहर बाद ठेकेदारों का जमावड़ा लग जाता था, लेकिन टीम की दस्तक के बाद ठेकेदार बाहर से ही सीबीआई की गतिविधि का जायजा ले रहे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.