ETV Bharat / state

मीडिया से बात करते हुए बन्ना अचानक अंग्रेजी में करने लगे बात, फिर कहा ज्यादा इंग्लिश नहीं आती, मुस्कुराने लगे पत्रकार

author img

By

Published : Apr 26, 2023, 7:05 PM IST

अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद बुधवार को मंत्री बन्ना गुप्ता ने प्रेस वार्ता कर मामले में खुलकर अपनी बात रखी. इस दौरान मीडिया से बात करते समय अचानक आवेशित हो गए और अंग्रेजी में बोलने लगे. इस दौरान वहां मौजूद पत्रकार मुस्कुराने लगे. जिसके बाद फिर बन्ना गुप्ता ने कहा कि उन्हें ज्यादा अंग्रेजी नहीं आती.

Banna Gupta Viral Video Case
वायरल वीडियो प्रकरण पर बन्ना गुप्ता ने किया प्रेस कांफ्रेंस

बन्ना गुप्ता, स्वास्थ्य मंत्री

रांची: बन्ना गुप्ता ने बुधवार (26 अप्रैल) को शाम चार बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया था. मौका था आपत्तिजनक वीडियो मामले में मीडिया से रूबरू होने का. इसी दौरान कुछ ऐसा हुआ जो सबको हैरान कर गया. दरअसल मंत्री जी हिंदी बोलते-बोलते अंग्रेजी बोलने लगे. अमूमन बन्ना गुप्ता अंग्रेजी में नहीं बोलते हैं. उनके इसी बदले अंदाज पर मीडिया से लेकर, लोगों के बीच तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही है. इससे प्रेस कॉन्फ्रेंस का माहौल भी थोड़ी देर के लिए ही सही, बदल जरूर गया.

ये भी पढ़ें: Banna Viral Video प्रकरण में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने रखा अपना पक्ष, निशिकांत दुबे पर किया हमला

अभी मैं पार्टी के राष्ट्रीय कार्यक्रम में हूं: बन्ना गुप्ता जमशेदपुर से सीधा रांची कांग्रेस के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. कांग्रेस ने एक दिवसीय सत्याग्रह उपवास का कार्यक्रम राजधानी में रखा था. कार्यक्रम के दौरान ही मीडिया के लोगों ने बन्ना गुप्ता से वीडियो प्रकरण पर अपनी बात रखने को कहा. जिसपर बन्ना ने उन्हें मना कर दिया. कहा अभी मैं पार्टी के राष्ट्रीय कार्यक्रम में शामिल होने आया हूं. इस मुद्दे पर अलग से बात करूंगा. इसी को लेकर बुधवार को शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस रखा था.

बोलते-बोलते एग्रेसिव हो गए बन्ना : 'आई एम आस्किंग क्वेश्चन फ्रॉम माई साइड' बन्ना गुप्ता के हिंदी से अचानक अंग्रेजी बोलना राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है. कुछ लोग कह रहे है, मंत्री जी वायरल वीडियो पर बात रखते-रखते भावुक हो गए. वहीं कुछ लोगों का कहना है बन्ना अश्लील वीडियो प्रकरण बोलते-बोलते एग्रेसिव हो गए. खैर दो चार लाइन इंग्लिश बोलने के बाद बन्ना गुप्ता ने खुद कहा कि मै अंग्रेजी नहीं जानता. इसके माध्यम से वे विरोधी दलों के नेताओं पर हमला कर रहे थे. मुख्य रूप से राजनीतिक प्रतिद्वंदी रहे सरयू राय और इस मामले को जनता के सामने लाने वाले बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के ऊपर.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.