ETV Bharat / state

Amit Shah Deoghar Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर देवघर मंदिर में विशेष तैयारी, आम श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेगा दर्शन

author img

By

Published : Feb 2, 2023, 10:39 PM IST

Updated : Feb 2, 2023, 11:01 PM IST

Union Home Minister Amit Shah
अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चार फरवरी को देवघर दौरे पर आएंगे. वो भोलेनाथ के दरबार में हाजिरी भी लगाएंगे. जिस वक्त अमित शाह भोलेनाथ की पूजा कर रहे होंगे. उस वक्त मंदिर परिसर आम श्रद्धालुओं के लिए दर्शन बंद रहेगा.

दीपांकर चौधरी, एसडीओ

देवघरः केंद्रीय गृह मंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां जोर शोर से चल रही है. गृह मंत्री अमित शाह 4 फरवरी को बाबानगरी आ रहे हैं. देवघर में वो बाबा मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे. इसे लेकर प्रशासन भी रेस है. उनके आगमन को देखते हुए मंदिर परिसर में विशेष व्यवस्था की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः Amit Shah Jharkhand visit: 4 को देवघर आएंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, इफको के नैनो खाद कारखाने की रखेंगे आधारशिला

देवघर में गृह मंत्री अमित शाह के आगमान को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं. देवघर एयरपोर्ट और मंदिर में सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. मंदिर परिसर का दौरा कर रहे देवघर एसडीओ ने एक एक कोने का जायजा लिया. सबसे पहले वह एयरपोर्ट पर पहुंचे, जहां पर तैनात सुरक्षाकर्मियों से सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली.

सारी जानकारी लेने के बाद एसडीओ बाबा मंदिर पहुंचे और बाबा मंदिर में तैनात सुरक्षाकर्मी एवं तीर्थ पुरोहित से बात कर सुरक्षा इंतजाम की जानकारी ली. गृह मंत्री के आगमान को लेकर देवघर एसडीओ सह मंदिर प्रभारी ने बताया कि 4 फरवरी को गृह मंत्री बाबा मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे. पूजा-अर्चना करके गृह मंत्री यहां से बेहतर अनुभूति लेकर जाएं, इसके लिए जिला प्रशासन तैयारी में जुटी हुई है. तीर्थ पुरोहित और श्रद्धालु को भी किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए तैयारी चल रही है.

अमित शाह मंदिर में पूजा करने के बाद देवघर के जसीडीह में फर्टिलाइजर कंपनी का आधारशिला रखेंगे. उसके बाद एक जनसभा को संबोधित करेंगे. सभा स्थल पर तैयारी शुरू है. बता दें कि जिस समय गृह मंत्री अमित शाह बाबा मंदिर पहुंचेंगे, उस समय सुरक्षा के मद्देनजर बाबा मंदिर में आम श्रद्धालुओं के लिए दर्शन बंद कर दिया जाएगा. यह निर्णय तीर्थ पुरोहित व महासभा के साथ बैठक कर लिया गया.

Last Updated :Feb 2, 2023, 11:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.