ETV Bharat / state

Amit Shah Jharkhand visit: 4 को देवघर आएंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, इफको के नैनो खाद कारखाने की रखेंगे आधारशिला

author img

By

Published : Jan 30, 2023, 9:14 PM IST

Updated : Jan 30, 2023, 9:33 PM IST

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 4 फरवरी को झारखंड दौरे पर देवघर आएंगे. इस दौरान वो बाबाधाम में पूजा करेंगे. इसके अलावा राज्य को नैनो खाद फैक्ट्री की सौगात देंगे.

Home Minister Amit Shah
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

देवघरः गृहमंत्री अमित शाह का आगमन देवघर में होने वाला है. 4 फरवरी को देवघर के दौरे पर देश के गृह मंत्री अमित शाह आ रहे हैं. वो बाबा बैद्यनाथ के दर्शन कर उनकी पूजा-अर्चना करेंगे और फिर अपने हाथों से जसीडीह के इंडस्ट्रियल एरिया में इफको के नैनो खाद कारखाने की आधारशिला रखेंगे. इसकी जानकारी गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर दी है.

ये भी पढ़ेंः पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे से बम बम हुआ देवघर, मिली अरबों की सौगात

बता दें कि 4 फरवरी को देवघर के दौरे पर आ रहे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राज्य की जनता को कई सौगात देंगे. वो सबसे पहले भोलेनाथ के दरबार में हाजिरी लगाएंगे. उसके बाद जसीडीह के इंडस्ट्रियल एरिया में इफको के नैनो खाद कारखाने की आधारशिला रखेंगे. गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर गृह मंत्री के दौरे की जानकारी साझा की है. निशिकांत दुबे ने अपने ट्विटर अकउंट पर लिखा है कि, गृहमंत्री अमित शाह संथाल परगना को एक बड़ी सौगात इफको खाद के कारखाने का शिलान्यास करने और बाबा बैद्यनाथ का दर्शन करने 4 फ़रवरी को देवघर आएंगे.

  • आदरणीय गृहमंत्री जी संथालपरगना को एक बड़ी सौग़ात इफ़को खाद के कारख़ाने का शिलान्यास करने व बाबा बैद्यनाथ जी का दर्शन करने 4 फ़रवरी को देवघर आएँगे ।जय शिव@dprakashbjp @BJP4Jharkhand @yourBabulal @bjpkarmveer @drusawasthi pic.twitter.com/q1IjVkuN3X

    — Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) January 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आपको बता दें कि देवघर के जसीडीह इंडस्ट्रीरियल एरिया मे इफको को नैनो खाद फैक्ट्री लगाने के लिए जमीन अलॉट किया गया है. यह देवघर समेत पूरे संथाल परगना के लिए एक बड़ी सौगात है. इस फैक्ट्री के लगने से इलाके में रोजगार के अवसर खुलेंगे साथ ही देवघर को एक नई पहचान भी मिलेगी.

बताया जा रहा है कि अमित शाह देवघर के बाबा मंदिर में पूजा अर्चना भी करेंगे. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी देवघर के बाबा मंदिर मे पूजा अर्चना करने आ चुके हैं. इतना ही नहीं अमित शाह का यह दौरा सियासी रूप से भी काफी अहम साबित होने वाला है. राजनीतिक गलियारे में चर्चा है कि आने वाले चुनावों का शंखनाद बीजेपी संथाल परगना के देवघर से ही शुरू करने वाले हैं. हाल ही में बीजेपी ने अपनी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक देवघर में ही की थी. अमित शाह के देवघर आगमन को लेकर अटकलों का बाजार गर्म हो गया है.

Last Updated :Jan 30, 2023, 9:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.