Republic Day 2023: देवघर में मंत्री हफीजुल हसन ने किया झंडोत्तोलन, स्कूली बच्चियों ने दी शानदार प्रस्तुति

author img

By

Published : Jan 26, 2023, 5:03 PM IST

Republic Day Celebration at KKN Stadium

देवघर में गणतंत्र दिवस पर मुख्य समारोह का आयोजन केकेएन स्टेडियम में किया गया, जहां मंत्री हफीजुल हसन ने राष्ट्रीय धवज फहराया. समारोह में स्कूली बच्चियों ने शानदार प्रस्तुति दी. वहीं मंत्री ने अपने संबोधन में राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी.

देखें वीडियो

देवघर: बाबनगरी देवघर के मुख्य समारोह स्थल केकेएन स्टेडियम में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. मौके पर मंत्री हफीजुल हसन ने झंडोत्तोलन किया और परेड की सलामी ली. इस अवसर पर विभिन्न विभागों के द्वारा झांकियां भी निकाली गई. अपने संबोधन के दौरान मंत्री हफीजुल हसन ने झारखंड सरकार की योजनाओं के बारे में सभी जानकारियां दी.

ये भी पढ़ें: दुमका में सीएम हेमंत सोरेन ने फहराया तिरंगा, गिनाई अपने सरकार की उपलब्धियां

वहीं, स्वतंत्रता सेनानी के परिजनों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. साथ ही विभाग में अच्छे काम करने वालों को भी सम्मानित किया गया. देवघर में 52 साल में पहली बार गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में स्कूली बच्चियों का दबदबा हर क्षेत्र में देखने को मिला. स्कूली बच्चियों ने ना सिर्फ मुख्य बैंड बजाया बल्कि पुरुषों के साथ कदम से कदम ताल भी मिलाती नजर आईं.

वहीं, झारखंड सरकार के मंत्री हाफिजुल हसन ने कहा कि देवघर जिला सहित राज्य में झारखंड सरकार ने अनेक योजनाओं की शुरुआत की है. इसी के तहत सभी उत्क्रमित विद्यालयों में हर्ष जोहार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जो हेमंत सोरेन के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक है. राज्य साक्षरता मिशन के तहत देवघर में नवभारत साक्षरता की भी शुरुआत की गई है, जिससे जिले में साक्षरता दर बढ़ाने और महिला एवं पुरुष के बीच साक्षरता दर कम करने का भी प्रयास किया जा रहा है. जिसमें 320 आदर्श स्कूल की रूपरेखा तैयार की गई है, जिसे सीबीएसई बोर्ड से जोड़ा जा रहा है.

देवघर में आयुष्मान भारत अभियान के तहत 25 स्वास्थ्य केंद्र निर्माण के लिए 13 करोड़ 87 लाख स्वीकृति मिल गई है. कृषि विभाग के द्वारा 2680 नए क्रेडिट कार्ड का वितरण किया गया है. मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना के तहत 73783 लाभुकों को भुगतान किया गया है. राज्य में सबसे अधिक देवघर जिले में 2,83,383 किसानों का निबंधन किया जा चुका है. जिले में 56 पर्यटक स्थलों में कार्य संचालित हैं.

मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता के तहत जिले में 3100 बालक एवं बालिकाओं के बीच जर्सी वितरण किया गया है. उन्होंने सरकार द्वारा संचालित अन्य योजनाओं की भी उपलब्धियां गिनाई. साथ ही उन्होंने देवघर में प्लास्टिक बैन और चल रहे पत्तल-दोना कार्य की भी सराहना की. इस मौके पर देवघर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री, पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद्र जाट, नगर आयुक्त शैलेंद्र श्रीवास्तव, डीडीसी डॉक्टर ताराचंद, एसडीएम दीपांकर चौधरी, जिला परिषद अध्यक्ष किरण कुमारी 20 सूत्री उपाध्यक्ष मुंनम संजय सहित अनेकों पदाधिकारी मंच पर मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.