दुमका में सीएम हेमंत सोरेन ने फहराया तिरंगा, गिनाई अपने सरकार की उपलब्धियां
Updated on: Jan 26, 2023, 1:09 PM IST

दुमका में सीएम हेमंत सोरेन ने फहराया तिरंगा, गिनाई अपने सरकार की उपलब्धियां
Updated on: Jan 26, 2023, 1:09 PM IST
दुमका में सीएम हेमंत सोरेन ने झंडा फहराया है. इस दौरान परेड का भी निरीक्षण किया. समारोह में विधायक बसंत सोरेन के साथ साथ वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.
दुमकाः गणतंत्र दिवस के अवसर पर झारखंड के उप राजधानी दुमका में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तिरंगा फहराया और झंडे को सलामी दी. मुख्य समारोह शहर के पुलिस लाइन मैदान में आयोजित किया गया. इस अवसर पर विधायक बसंत सोरेन भी मौजूद थे. इसके साथ ही संथालपरगना के डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल, उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला, एसपी अम्बर लकड़ा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे.
यह भी पढ़ेंः Republic Day Parade 2023: कर्तव्य पथ पर दिखी झारखंड की झांकी, बाबा बैद्यनाथ धाम और भगवान बिरसा मुंडा ने मोहा मन
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में स्थिरता और शांति का माहौल बनाने में आपलोगों की सहभागिता जरूरी है. आमलोगों की सहभागिता होगी तो हमारी सरकार सभी चुनौतियों का सामना करने में सक्षम है. उन्होंने कहा कि योजना का लाभ राज्य के सभी वर्गों खासकर वंचित वर्गों तक पहुंचे. सरकार इस दिशा में प्रयास कर रही है.
वादों को किया पूराः हमारी सरकार गठन के बाद हमने संकल्प लिया था कि आपसे किये हर वादे को पूरा करेंगे. हमने वादा किया था कि पुरानी पेंशन योजना को लागू करेंगे. सरकारी कर्मचारियों की इस चिर-प्रतीक्षित मांग को पूरा करते हुए हमारी सरकार ने 1 अक्टूबर 2022 से राज्य में पुरानी पेंशन योजना को लागू कर दिया है. अब राज्य सरकार के कर्मियों के चेहरे पर मुस्कान है और वे अपने भविष्य को लेकर आश्वस्त हैं. उन्होंने कहा कि 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीय व्यक्ति को परिभाषित करने और सरकारी नौकरियों में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग के लिए तय आरक्षण का प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से संबंधित दोनों विधेयकों को झारखंड विधानसभा से पारित कराया है.
सार्वजनिक क्षेत्र के साथ निजी क्षेत्र पर भी ध्यानः सीएम ने कहा कि हमारी सरकार राज्य के सर्वांगीण विकास के निमित सार्वजनिक निवेश के अतिरिक्त निजी क्षेत्र की भी सहभागिता प्राप्त करने के लिए कृतसंकल्पित है. राज्य सरकार द्वारा झारखंड औद्योगिक प्रोत्साहन नीति, झारखंड इलेक्ट्रिक वाहन नीति, झारखंड इथेनौल प्रोमोशन नीति, झारखंड सौर उर्जा नीति और झारखंड पर्यटन नीति के माध्यम से देश-विदेश के निवेशकों को आकर्षित किया जा रहा है. ये सभी नीतियां देश की सर्वोत्तम नीतियों में एक हैं और राज्य के समेकित आर्थिक और सामाजिक विकास में मील का पत्थर साबित होंगी.
जनता के सहयोग से राज्य को बढाएंगे आगेः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड वासियों से अपील करते हुए कहा कि हम एक ऐसा झारखंड बनाने का संकल्प लिया है, जिसमें सभी लोगों की आशाओं और अपेक्षायें पूरा होगा. उन्होंने कहा कि काफी त्याग और बलिदान के बाद झारखंड राज्य का सृजन हुआ है. झारखंड के सपने को साकार करने में हम सभी अपनी सक्रिय भागीदारी निभायेंगे, तो राज्य विकास के पथ पर आगे बढ़ता चला जाएगा.
