ETV Bharat / state

37वां राष्ट्रीय खेल में देवघर की बेटी का कमाल, लॉन बॉल में बेहतर प्रदर्शन कर सेमीफाइनल में बनायी जगह

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 3, 2023, 10:27 PM IST

http://10.10.50.75//jharkhand/03-November-2023/37_03112023192242_0311f_1699019562_693.jpg
Deoghar Daughter Did Wonders In National Games

देवघर की लॉन बॉल खिलाड़ी छोटी कुमारी ने 37वां राष्ट्रीय खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन के बदौलत सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. इसे लेकर देवघर के खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है. कल सेमीफाइनल में उनकी भिड़ंत असम की खिलाड़ी से होगी. Deoghar daughter did wonders in National Games.

देवघर: 37वां राष्ट्रीय खेल में देवघर की छोटी कुमारी ने लॉन बॉल महिला एकल स्पर्धा में शानदार खेल दिखाते हुए सेमीफइनल में जगह पक्की कर ली है. अपने तीन लीग मैच में दिल्ली से हारने के बाद बिहार और मणिपुर को हराया. छोटी कुमारी का मणिपुर से काफी रोमांचक मैच रहा और अंतिम बॉल में 2 अंक प्राप्त कर 17-15 से मैच जीत कर सेमीफइनल में जगह बना ली. बताते चलें कि 37वां राष्ट्रीय खेल का आयोजन गोवा में किया गया है.

ये भी पढ़ें-देवघर के 9 खिलाड़ी खेलेंगे 67वीं नेशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता, रांची में हुआ था ट्रायल

कल सेमीफाइनल में असम की खिलाड़ी से होगा मुकाबलाः शनिवार को छोटी सेमीफाइनल में कॉमनवेल्थ गोल्ड मेडलिस्ट और अर्जुना अवार्डी असम की नायनमनी साकिया से मुकाबल करेंगी. इसको लेकर छोटी काफी उत्साहित हैं. बताते चलें कि राष्ट्रीय खेल में झारखंड के लिए ब्रॉज मेडल छोटी कुमारी ने पक्की कर ली है. छोटी कुमारी के कोच आशीष झा ने बताया कि यह देवघर के लिए खुशी की बात है. यहां के खिलाड़ी बाहर जाकर जिले का नाम रोशन कर रहे हैं. उन्होंने छोटी को आगे के खेल के लिए शुभकामनाएं दी हैं.

देवघर के खेल प्रेमियों ने जतायी खुशीः कोच आशीष झा ने कहा कि अगर यहां खिलाड़ियों के लिए ग्राउंड बना दिया जाता है तो देवघर से और भी खिलाड़ी निकलेंगे और मेडल जीतकर आएंगे. छोटी की इस उपलब्धि पर जिला लॉन बॉल के सचिव कृष्ण बरनवाल, जिला ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष सुनील खवाड़े, महासचिव चंदना झा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय मालवीय, गोपा पाठक, रामप्रवेश सिंह, वीरेंद्र सिंह, सुरेशानंद झा, नवीन शर्मा, शिबू, मयूरी गुप्ता, श्वेता, विजयप्रताप सनातन, धर्मेंद्र देव, गिरधारी यादव, कौशल, पंकज भालोटिया ने शुभकामनाएं दी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.