ETV Bharat / state

Cyber Crime In Deoghar: देवघर उपायुक्त के नाम से फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर पैसे की मांग, पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुटी

author img

By

Published : Aug 11, 2023, 10:30 PM IST

साइबर अपराधियों ने देवघर डीसी विशाल सागर के नाम पर इंस्टाग्राम पर फेक अकाउंट बनाकर लोगों को ठगने की कोशिश की है. इंस्टाग्राम के माध्यम से कई लोगों से रुपए की मांग की गई है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुट गई है.

http://10.10.50.75//jharkhand/11-August-2023/_11082023194217_1108f_1691763137_1056.jpg
Demand Of Money By Creating Fake Instagram

देवघर: उपायुक्त विशाल सागर के नाम से सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर फेक अकाउंट बनाकर पैसे की मांग करने का मामला बुधवार को प्रकाश में आया है. जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए. जानकारी के अनुसार बनाए गए इंस्टाग्राम अकाउंट से मैसेज भेज कर लोगों से पैसे की मांग की जा रही है. वहीं शिकायत मिलने के बाद साइबर थाना देवघर में प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-देवघर में आपसी रंजिश में चली गोली, बाल-बाल बचा एक व्यक्ति

उपायुक्त ने लोगों से सावधान रहने की अपील कीः वहीं मामले में देवघर के उपायुक्त विशाल सागर ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि उपायुक्त देवघर, उपायुक्त कार्यालय जैसे मिलते जुलते नाम से किसी भी तरह का इंस्टाग्राम पर कोई मैसेज, ई-मेल, फ्रेंड रिक्वेस्ट आदि आने पर सावधान रहें और तुरंत इसकी सूचना साइबर थाना या निकटतम थाने को दें, ताकि साइबर सेल की ओर से त्वरित कार्रवाई की जा सके.

  • वर्तमान में साइबर अपराध को रोकने में जागरूकता और सतर्कता सबसे महत्वपूर्ण हैं। आज के समय में अधिकांश लोग सोशल मीडिया के माध्यम से एक दूसरे से जुड़े हैं। सोशल मीडिया ने जिस तेजी लोगों के जीवन में अपनी जगह बनाई है, उसके दुष्परिणाम भी सामने आने लगे हैं। तात्पर्य है कि जब सोशल मीडिया… pic.twitter.com/NEze7z82QQ

    — DC Deoghar (@DCDeoghar) August 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

साइबर ठगों ने बदला ठगने का तरीकाः बताते चलें कि साइबर अपराधी रोज ठगी के नए-नए तरीके इजाद कर रहे हैं और लोगों की गाढ़ी कमाई उड़ा रहे हैं. हाल के दिनों में फर्जी इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप अकाउंट, ई-मेल, फेसबुक, ट्वीटर अकाउंट का क्लोन बनाकर या फेसबुक हैक कर रिश्तेदारों और जान-पहचान वालों को मैसेंजर, ई-मेल के जरिए मैसेज भेजकर साइबर ठग अपना शिकार बना रहे हैं. ऐसे में यदि आपका कोई दोस्त फोन करने की बजाय सोशल मीडिया के माध्यम से रुपए मांगता है तो समझ लीजिए किसी ने उसका फर्जी अकाउंट बना लिया गया है. इसलिए रुपए ट्रांसफर करने से पहले फोन पर जरूर कर जांच लें.

गलत काम के लिए होने लगा है सोशल मीडिया का इस्तेमालः वहीं आज के समय में अधिकांश लोग सोशल मीडिया के माध्यम से एक-दूसरे से जुड़े हैं. वर्तमान समय में सोशल मीडिया सूचनाओं का आदान-प्रदान करने का सबसे सरल और सशक्त माध्यम बन चुका है. आज के समय में किसी न किसी सोशल नेटवर्किंग साइट से हर व्यक्ति जुड़ा है, लेकिन इसके दुष्परिणाम भी सामने आ रहे हैं. तात्पर्य है कि अब सोशल मीडिया का इस्तेमाल गलत चीजों के लिए होने लगा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.