ETV Bharat / state

देवघर में BJP जिला कार्यसमिति की बैठक, कई बड़े नेता रहे मौजूद

author img

By

Published : Dec 14, 2020, 9:50 PM IST

देवघर के मधुपुर में एक रिसोर्ट परिसर में भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में बीजेपी के कई बड़े नेता मौजूद रहे.

BJP District Working Committee meeting in deoghar
BJP District Working Committee meeting in deoghar

देवघर: जिले के मधुपुर में बावन बीघा स्थित एक निजी रिसोर्ट परिसर में भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद शर्मा, देवघर विधायक सह जिला अध्यक्ष नारायण दास, दुमका लोकसभा सांसद सुनील सोरेन समेत अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया. इसके बाद सभी नव मनोनीत पदाधिकारियों का परिचय अतिथियों से कराया गया. मौके पर उपस्थित पदाधिकारियों ने बारी-बारी से अतिथियों का स्वागत अंग वस्त्र देकर और माला पहनाकर किया.

क्या है जिला अध्यक्ष का कहना

मौके पर जिला अध्यक्ष नारायण दास ने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है, जिसे सभी कार्यकर्ता के नाम से जानते हैं. एक लंबे समय से भाजपा में काम करते-करते काफी अनुभव प्राप्त हुआ, जिसका परिणाम आप सभी के सामने है. पार्टी ने उन्हें पहले टिकट देकर विधायक और अब जिला अध्यक्ष का भार दिया.

बीजेपी की प्रदेश में चर्चा

जिला अध्यक्ष नारायण दास ने कहा कि इस पार्टी में कई ऐसे लोग हैं, जिन्होंने उन्हें अंगुली पकड़कर चलना सिखाया है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जिला अध्यक्ष बनने के बाद उनका प्रयास रहा कि देवघर भाजपा का संगठन जैसे पूर्व में प्रदेश में इसकी चर्चा होती थी, वैसे आज भी बरकरार रहे.

'भाजपा को जीत दिलाना कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी'

जिला अध्यक्ष ने कहा मधुपुर विधानसभा का उपचुनाव जल्द होने वाला है और उपचुनाव में भाजपा को जीत दिलाना सभी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है. इसके अलावा प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद शर्मा, सांसद सुनील सोरेन, सारठ विधायक रणधीर सिंह पूर्व राज्यसभा सांसद जयप्रकाश नारायण सिंह आदि ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. मौके पर सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद थे.

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.