ETV Bharat / state

Deoghar News: युवक ने की आत्महत्या, वजह का पता लगा रही पुलिस

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 16, 2023, 7:39 AM IST

देवघर में एक युवक ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है. मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर घटना के पीछे की वजह का पता लगा रही है. ये पूरा मामला रिखिया थाना क्षेत्र का है.

a-young-man-committed-suicide-in-deoghar
a-young-man-committed-suicide-in-deoghar

देवघर: जिले के मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत रिखिया थाना क्षेत्र के घोरेमारा से एक युवक ने आत्महत्या कर ली है. युवक की पहचान शिबू महता के 22 वर्षीय पुत्र गुड्डू के रूप में की गयी है. जिस समय यह घटना हुई उस वक्त घर पर कोई नहीं था. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.

इसे भी पढ़ें: Lohardaga News: युवक ने नशे की हालत में उठाया खौफनाक कदम, घर में मचा कोहराम

इस घटना को लेकर परिजनों ने बताया कि शुक्रवार को घर के सभी लोग एक कार्यक्रम में रिश्तेदार के यहां गए थे. जब वे दोपहर के समय घर पहुंचे तो कमरा अंदर से बंद था. उनके द्वारा काफी देर तक आवाज देने पर भी गेट नहीं खोला गया, तब अनहोनी की आशंका को लेकर शिबू महता के बड़े बेटे ने दरवाजा तोड़ दिया. उन्होंने कमर के अंदर अपने पुत्र गुड्डू का शव पाया, ये देखते ही पूरे परिवार में मातम छा गया.

घटना की सूचना मिलने पर रिखिया थाना प्रभारी शुभम गोप दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर देवघर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस घटना को लेकर उन्होंने कहा कि फोन पर जानकारी मिली थी कि घोरेमारा में एक युवक ने आत्महत्या कर ली है. जिसमें अभी तक परिवार वालों की तरफ से किसी प्रकार संदेह व्यक्त नहीं किया गया है. फिर भी पुलिस की तरफ से जांच पड़ताल की जा रही है. बता दें कि शिबू महता के तीन पूत्र हैं, उनमें गुड्डू महता सबसे छोटा था. जिसका विवाह एक वर्ष पहले ही हुआ था. इस घटना से कुछ दिन पहले ही गुड्डू की पत्नी मायके चली गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.