Lohardaga News: युवक ने नशे की हालत में उठाया खौफनाक कदम, घर में मचा कोहराम

Lohardaga News: युवक ने नशे की हालत में उठाया खौफनाक कदम, घर में मचा कोहराम
लोहरदगा में एक युवक ने आत्महत्या कर ली है. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. पुलिस आत्महत्या के पीछे की वजह तलाश रही है. घटना सदर थाना क्षेत्र का है.
लोहरदगा: जिले के सदर थाना क्षेत्र के जुरिया गांव निवासी विजय उरांव के पुत्र शिवा उरांव ने नशे की हालत में खौफनाक कदम उठा लिया. शिवा ने पहले तो गांजा का सेवन कर लिया, इसके बाद नशे में धुत होकर घर के कमरे में आत्महत्या कर ली. कई घंटे बाद घर वालों को घटना की जानकारी हुई. इसके बाद मामले की सूचना सदर थाना पुलिस को दी गई.जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही पुलिस ने मामले में परिजनों का बयान लिया है. पुलिस घटना के पीछे की वजह का पता लगाने का प्रयास कर रही है.
पुलिस मामले की जांच में जुटीः इस संबंध में सदर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर अनिल उरांव ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकता है. उन्होंने बताया कि शिवा उरांव पिछले कई दिनों से मानसिक तनाव से गुजर रहा था. हालांकि वह किस वजह से मानसिक तनाव में था, यह किसी को पता नहीं है. उसने अपने कमरे में पहले तो जमकर गांजा का सेवन किया. उसके बाद आत्महत्या कर ली.
घटना के बाद घर में मचा कोहरामः वहीं घटना के बाद मृतक युवक के घर में कोहराम मच गया है. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. किसी को समझ में नहीं आ रहा कि शिवा ने आखिर यह खौफनाक कदम क्यों उठाया. आसपास के लोग भी घटना से हैरान हैं. पुलिस ने मामले में परिजनों के साथ पड़ोसियों का भी बयान लिया है. वहीं पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
