ETV Bharat / state

सुरक्षाबलों को टार्गेट करने में जुटे टीएसपीसी नक्सलियों को पुलिस ने दिया मुंहतोड़ जवाब, भारी मात्रा में हथियार बरामद

author img

By

Published : Nov 4, 2019, 2:51 AM IST

बरामद हथियारों के साथ पुलिस

चतरा में पुलिस और सीआरपीएफ 190 बटालियन के जवान विशेष नक्सल विरोधी अभियान में निकले थे. इस दौरान टीम ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन के एरिया कमांडर मोहन गंझू उर्फ गुलशन को मार गिराया. वहीं, पुलिस ने एके-47 व एसएलआर रायफल समेत भारी मात्रा में हथियार, कारतूस और नक्सली साहित्य बरामद किया है.

चतरा: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पेट्रोलिंग पर निकली पुलिस को टीएसपीसी नक्सली निशाना बनाने के फिराक में लगे थे. जिसका पुलिस और पारा मिलिट्री फोर्स की संयुक्त टीम ने मुंह तोड़ जवाब दिया है. पुलिस और सीआरपीएफ 190 बटालियन के जवान विशेष नक्सल विरोधी अभियान में निकले थे. इस दौरान टीम ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन के एरिया कमांडर मोहन गंझू उर्फ गुलशन को मार गिराया. वहीं, पुलिस ने एके-47 व एसएलआर रायफल समेत भारी मात्रा में हथियार, कारतूस और नक्सली साहित्य बरामद किया है.

देखें पूरी खबर

वहीं, मुठभेड़ को लेकर एसपी अखिलेश वी वारियर ने बताया कि चतरा के लावालौंग, सिमरिया और लातेहार के हेरहंज और बालूमाथ थाना के सीमावर्ती जंगली इलाकों में टीएसपीसी नक्सलियों के गतिविधि की सूचना पुलिस को लगातार मिल रही थी. सूचना पर लातेहार एसपी और दूसरे वरीय पुलिस पदाधिकारियों से वार्ता कर सीआरपीएफ, जिला बल, झारखंड जगुआर और दूसरे पारा मिलिट्री फोर्स की संयुक्त टीम का गठन कर अभियान के लिए जंगल मे भेजा गया था. अभियान के दौरान ही नक्सलियों ने पुलिस को निशाने पर लेते हुए नावाडीह जंगल में फायरिंग शुरू कर दी. जिसका मुंह तोड़ जवाब अभियान में शामिल जवानों ने दिया.

एसपी ने बताया कि करीब दो घंटे तक चली मुठभेड़ के बाद इलाके में विशेष सर्च अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान टीएसपीसी एरिया कमांडर गुलशन का शव बरामद किया गया. इसके साथ ही एके-47 और एसएलआर समेत कई ऑटोमेटिक हथियार और कारतूस के अलावा भारी मात्रा में नक्सली साहित्य बरामद किए गए. उन्होंने बताया कि अभियान में शामिल अधिकारियों और जवानों को पुरस्कृत किया जाएगा।

ये भी पढ़ें-पलामू में छठ महापर्व पर गंगा आरती का दिखा अद्भुत नजारा, भक्तों की उमड़ी भीड़

हथियारों का जखीरा बरामद

एसपी ने बताया कि मृत नक्सली लावालौंग थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव स्थित चुकु टोला का रहने वाला है. मुठभेड़ स्थल से पुलिस को एक एके-47, एक एसएलआर रायफल, 303 बोर की एक राईफल, मोटरोला कंपनी का एक वाकी-टाकी, एक मोबाईल समेत एके 47 का जिंदा कारतूस 162, खाली खोखा 27, मैगजीन 01, एसएलआर का जिंदा कारतूस 139, खाली खोखा 01, मैगजीन 02, 303 राईफल का जिंदा कारतूस 06, मैगजीन 01, अन्य 08 एमएम का जिंदा कारतूस 94, चितकबरा वर्दी और पाउच 01-01, नक्सली पर्चा और दिनचर्या में काम आनेवाले सामान बरामद हुए हैं.

ये भी पढ़ें-जेल में बंद गैंगस्टर ने मांगी रंगदारी! सीआईडी ने दर्ज कराया केस

अभियान में शामिल अधिकारी और जवान

अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) निगम प्रसाद, एसडीपीओ सिमरिया वचनदेव कुजूर, सिमरिया थाना प्रभारी लवकुमार सिंह, हेरहंज (लातेहार) थाना प्रभारी नित्यानंद प्रसाद, एजी 11 के उप समादेष्टा रविशंकर पांडेय और पुलिस निरीक्षक सुबोध लकड़ा, 190वीं बटालियन चतरा के सहायक समादेष्टा गिरीश कुमार, सैट पांच रिजर्व दल के श्री तिग्गा और असाल्ट-11 और 29 के जवानों सहित लातेहार और चतरा जिला बल के जवान शामिल थे.

Intro:सुरक्षाबलों को टार्गेट करने में जुटे टीएसपीसी नक्सलियों को पुलिस का मुंहतोड़ जवाब, नक्सली ढ़ेर भारी मात्रा में हथियार बरामद

चतरा : विधानसभा चुनाव के दौरान पेट्रोलिंग पर निकली पुलिस पार्टी को निशाना बनाने के फिराक में लगे टीएसपीसी नक्सलियों को पुलिस व पारा मिलिट्री फोर्स की संयुक्त टीम ने मुंह तोड़ जवाब दिया है। गुप्त सूचना के आधार विशेष नक्सल विरोधी अभियान में निकली पुलिस व सीआरपीएफ 190 बटालियन के जवानों की टीम ने मुठभेड़ के दौरान प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी के एरिया कमांडर मोहन गंझू उर्फ गुलशन को मार गिराया। वहीं मुठभेड़ स्थल से एक एके-47 व एसएलआर रायफल समेत भारी मात्रा में हथियार, कारतूस व नक्सली साहित्य बरामद किया है।

बाईट : अखिलेश वी वारियर, एसपी, चतरा।Body:समाहरणालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी अखिलेश वी वारियर ने बताया कि चतरा के लावालौंग, सिमरिया व लातेहार जिले के हेरहंज व बालूमाथ थाना के सीमावर्ती जंगली इलाकों में टीएसपीसी नक्सलियों के गतिविधि की सूचना लगातार पुलिस को मिल रही थी। सूचना पर लातेहार एसपी व अन्य वरीय पुलिस पदाधिकारियों से वार्ता के बाद सीआरपीएफ, जिला बल, झारखंड जगुआर व अन्य पारा मिलिट्री फोर्स की संयुक्त टीम का गठन कर अभियान के लिए जंगल मे भेजा गया था। अभियान के दौरान ही नक्सलियों ने पुलिस को परिलक्षित करते हुए नावाडीह जंगल में फायरिंग शुरू कर दी। जिसका मुंह तोड़ जवाब अभियान में शामिल जवानों ने दिया। एसपी ने बताया कि करीब दो घंटे तक चली मुठभेड़ के बाद इलाके में विशेष सर्च अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान टीएसपीसी एरिया कमांडर गुलशन का शव बरामद किया गया वहीं। एके-47 व एसएलआर समेत कई ऑटोमेटिक हथियार व कारतूस के अलावे भारी मात्रा में नक्सली साहित्य बरामद किए गए। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुठभेड़ में मारे गए नक्सली के विरुद्ध चतरा व लातेहार जिले के विभिन्न थानों में आधा दर्जन से अधिक नक्सल मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि अभियान में शामिल अधिकारियों और जवानों को पुरस्कृत किया जाएगा।Conclusion:हथियारों का जखीरा बरामद

एसपी ने बताया कि एरिया कमांडर मोहन गंझू उर्फ गुलशन पिता पचन गंझू के रूप में हुई। मृत नक्सली लावालौंग थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव स्थित चुकु टोला का रहने वाला है। एसपी अखिलेश वी वारियर ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से पुलिस को एक एके-47, एक एसएलआर रायफल, 303 बोर की एक राईफल, मोटरोला कंपनी का एक वाकी-टाकी, एक मोबाईल समेत एके 47 का जिंदा कारतूस 162, खाली खोखा 27, मैगजीन 01, एसएलआर का जिंदा कारतूस 139, खाली खोखा 01, मैगजीन 02, 303 राईफल का जिंदा कारतूस 06, मैगजीन 01, अन्य 08 एमएम का जिंदा कारतूस 94, चितकबरा वर्दी एवं पाउच 01-01, नक्सली पर्चा औऱ दिनचर्या में काम आनेवाले सामान बरामद हुए हैं।


अभियान में शामिल अधिकारी एवं जवान

अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) निगम प्रसाद, एसडीपीओ सिमरिया वचनदेव कुजूर, सिमरिया थाना प्रभारी लवकुमार सिंह, हेरहंज (लातेहार) थाना प्रभारी नित्यानंद प्रसाद, एजी 11 के उप समादेष्टा रविशंकर पांडेय एवं पुलिस निरीक्षक सुबोध लकड़ा, 190वीं बटालियन चतरा के सहायक समादेष्टा गिरीश कुमार, सैट पांच रिजर्व दल के सअनि श्री तिग्गा तथा असाल्ट-11 एवं 29 के जवानों तथा लातेहार/चतरा जिला बल के जवान शामिल थे। जानकारी के मुताबिक मृत नक्सली टीएसपीसी में आने से पूर्व नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) का सदस्य था। उसपर चतरा और लातेहार जिले के अलग-अलग थानों में आधा दर्जन से भी अधिक नक्सली घटनाओं को अंजाम देने का मामला दर्ज था।


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.