जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम के घाघीडीह सेंट्रल जेल में रंगदारी और धोखाधड़ी मामले में बंद पलामू के गैंगस्टर सुजीत सिन्हा के खिलाफ एक और मामला रविवार को परसुडीह थाना में केस दर्ज कराया गया. गैंगस्टर सुजीत सिन्हा के खिलाफ जेल में रहते हुए अपने गुर्गों के माध्यम से रांची समेत झारखंड के कई उद्यमियों से रंगदारी मांगने और हत्या की साजिश रचने के मामले में क्षेत्रीय सीआईडी डीएसपी अनिमेष गुप्ता ने केस दर्ज कराया है.
जेल में रहते हुए बाहरी दुनिया से संपर्क रखने वाला अपराधी सुजीत पिछले कई महीनों से अपनी गुनाहों का सजा काट रहा है. इस पर जमशेदपुर के अपराध अनुसंधान विभाग के क्षेत्रीय डीएसपी अनिमेष गुप्ता ने रविवार को परसुडीह थाने में लिखित आवेदन देकर केस दर्ज कराया है. सीआईडी डीएसपी ने बताया कि सुजीत सिन्हा जेल में रहते हुए रांची के कई व्यवसायियों से रंगदारी मांगता है और अपने गुर्गों के द्वारा उन्हें जान से मारने की धमकी भी दिलवाता है. उन्होंने बताया कि इस मामले में जांच के दौरान सुजीत सिन्हा के खिलाफ साक्ष्य मिला है, जिसके बाद गैंगस्टर सुजीत सिन्हा पर परसुडीह थाना में मामला दर्ज कराया गया.
ये भी पढ़ें:- रांची एयरपोर्ट पर धुंध होने से कई विमान हुए रद्द, यात्रियों में आक्रोश
अपराध अनुसंधान विभाग के सीआईडी टीम को जांच के दौरान पता चला कि घाघीडीह सेंट्रल जेल से एक ही मोबाइल से सिम बदल-बदल कर सुजीत सिन्हा द्वारा रांची समेत झारखंड के कई उद्यमियों से अपने गुर्गों के माध्यम से रंगदारी मांगी जा रही है और रंगदारी नहीं देने पर अपहरण और हत्या करने की धमकी भी दी जा रही है. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सीआईडी के क्षेत्रीय डीएसपी ने सभी साक्ष्यों के साथ रविवार को सुजीत सिन्हा के खिलाफ परसुडीह थाना में एफआईआर दर्ज कराया. इस दौरान कोल्हान सीआईडी के क्षेत्रीय डीएसपी अनिमेष गुप्ता ने बताया कि पलामू का गैंगस्टर सुजीत सिन्हा जेल की सुरक्षा व्यवस्था को लगातार चुनौती देते हुए जेल से रंगदारी मांग रहा है और रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी देते रहा है. उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले में अगर जेलकर्मियों की संलिप्तता पाई गई तो उनपर भी कार्रवाई की जाएगी.