ETV Bharat / state

चतरा: माइक्रो फाइनेंस कंपनी के मैनेजर सुधीर कुमार हत्याकांड का खुलासा, 6 आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Aug 17, 2020, 4:04 PM IST

चतरा में 12 अगस्त माइक्रो फाइनेंस कंपनी के मैनेजर सुधीर कुमार की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट के पंद्रह हजार रुपये, घटना में प्रयुक्त दो बाइक, एक देसी पिस्टल, मैगजीन के साथ, पिस्टल का एक खाली मैगजीन और चार कीपैड मोबाइल बरामद किया है.

6 accused of murder of manager of micro finance company arrested in Chatra
हत्या का आरोपी गिरफ्तार

चतरा: पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है. इटखोरी थाना पुलिस ने 11 अगस्त हुए माइक्रो फाइनेंस कंपनी के मैनेजर सुधीर कुमार हत्याकांड मामले का उद्भेदन कर दिया है. एसपी ऋषभ झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर घटना में संलिप्त 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसके पास से हथियार भी बरामद किया है.

जानकारी देते एसपी


12 अगस्त को भारत फाइनेंसियल कंपनी के मैनेजर की हत्या
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 11 अगस्त को इटखोरी थाना में माइक्रो फाइनेंसियल कंपनी के मैनेजर सुधीर कुमार की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर एक लाख तीन हजार रुपये लूटने का मामला शाखा प्रबंधक ने दर्ज कराया था, जिसके बाद डीएसपी मुख्यालय वरुण देवगम के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर ब्लाइंड मर्डर केस की जांच का निर्देश दिया गया था, जिसके बाद छापेमारी कर 6 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.

अलग-अलग इलाकों से आरोपी गिरफ्तार

एसपी ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को इटखोरी थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों से गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार छह में से दो आरोपी का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है, दोनों पूर्व में प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी के सदस्य रह चुके हैं और नक्सली मामले में संलिप्त होने के कारण हजारीबाग पुलिस ने गिरप्तार कर जेल भी भेजा था. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने फाइनेंस कंपनी के मैनेजर सुधीर कुमार की कई दिनों तक रेकी करने के बाद सुनियोजित तरीके से लूट के इरादे से घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट के पंद्रह हजार रुपये, घटना में प्रयुक्त दो बाईक, एक देसी पिस्टल मैगजीन के साथ, पिस्टल का एक खाली मैगजीन और चार कीपैड मोबाइल बरामद किया है.

इसे भी पढ़ें;- चतरा: अपराधियों ने युवक की गोली मारकर की हत्या, 1 लाख 4 हजार रुपए भी लूटा

छापेमारी करने गई टीम में पुलिस निरीक्षक इटखोरी कामेश्वर प्रसाद चौधरी, इटखोरी थाना प्रभारी सचिन कुमार दास के अलावा परिक्षयान पुलिस अवर निरीक्षक विकास कुमार पासवान, अभिनव आनंद, नितेश दुबे और गोविंद कुमार शामिल थे.

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.