ETV Bharat / state

बोकारो में जंगली हाथी ने युवक को कुचला, दहशत के मारे घर छोड़ने को मजबूर

author img

By

Published : Nov 13, 2022, 12:40 PM IST

जंगली हाथियों का झुंड इन दिनों बोकारो के आसपास जंगली इलाकों में नजर आ रहा है. बोकारो में जंगली हाथी ने युवक को कुचला (Wild elephant crushed youth in Bokaro) है, जिसे ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये घटना कथारा ओपी थाना क्षेत्र में दामोदर नदी के झिरकी जंगल की घटना है.

Wild elephant crushed youth in Bokaro
बोकारो

बोकारोः जिला में कथारा ओपी थाना क्षेत्र के झिरकी गांव के पास स्थित जंगल में 35 से 40 की संख्या में हाथियों का झुंड दामोदर नदी के झिरकी जंगल में घुस गए हैं. रविवार सुबह शौच के लिए गए व्यक्ति को हाथियों ने कुचलकर घायल कर (Wild elephant crushed youth in Bokaro) दिया. जिसे स्थानीय लोगों द्वारा अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जंगली हाथियों के झुंड को अपनी ओर आता देख एक ग्रामीण भागने के क्रम में गिरने से उसके सिर पर चोट लगी है. घायल व्यक्ति झिरकी निवासी अरशद अंसारी का पुत्र जैनुल अंसारी है. जंगली हाथियों के उत्पात को लेकर ग्रामीणों में भय का माहौल बना है.

इसे भी पढ़ें- Video: बोकारो में बेबी एलिफेंट, जंगल में हथिनी ने दिया बच्चे को जन्म

बोकारो में जंगली हाथी ने युवक को कुचला है. इस घटना की सूचना ग्रामीणों द्वारा स्थानीय पुलिस, वन अधिकारी के साथ साथ जिला के आला अधिकारियों को भी इस संबंध में सूचना दी गई. स्थानीय प्रशासन द्वारा पटाखों से हाथियों को भगाने का प्रयास किया गया लेकिन वो असफल रहे. इसके बाद वन विभाग को इसकी सूचना दी गई. स्थानीय पुलिस और ग्रामीण अपने स्तर से हाथियों को भगाने के प्रयास में लगे हुए हैं, किन्तु सफल नहीं हो पा रहे हैं. ग्रामीण अब भी वन विभाग के अधिकारियों का इंतजार कर रहे हैं.

देखें वीडियो


दामोदर नदी के झिरकी जंगल में जंगली हाथियों का झुंड आसपास के गांव में प्रवेश कर रहा (herd of elephants in Bokaro) है, इसको लेकर लोगों में दहशत है. लोग इतने दहशत में हैं कि अपने को सुरक्षित रखने के लिए वो बिजली के टावर पर चढ़ गये हैं. ग्रामीण अपनी जान बचाने को लेकर कच्चे मकान को छोड़कर सुरक्षित स्थान में जाकर अपनी जान बचा रहे हैं. ग्रामीणों को जान-माल के अलावा अपनी फसल बर्बाद होने का डर सता रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.