ETV Bharat / state

बोकारो में शटर के पीछे से एटीएम गायब, किसी को नहीं थी खबर

author img

By

Published : Jan 18, 2023, 10:47 PM IST

ATM in Bokaro
एचडीएफसी बैंक का एटीएम

बोकारो में अपराधियों की हिम्मत काफी बढ़ गई है. वारदात को अंजाम देने में जरा भी नहीं हिचकते हैं. हालात ऐसे हैं कि अपराधी वारदात को अंजाम दे रहे हैं, कई दिनों तक पता भी नहीं चल पार रहा है. कुछ ऐसा ही हुआ है बोकारो में.

बोकारोः जिले में अपराधियों के हौसले काफी बुलंद हैं. पेटरवार मेन रोड में स्थित पेटरवार थाना क्षेत्र के बुंडू बाजार टांड़ में एचडीएफसी बैंक के एटीएम को चोरों ने गायब कर दिया. यह मामला तब प्रकाश में आया जब कैश वैनकर्मी एटीएम में कैश डालने आये. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

ये भी पढ़ेंः बोकारो में अपराधी गिरफ्तारः गोदाम मैनेजेर के साथ दो गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद

शुक्रवार से बंद था एटीएमः जानकारी मिली है कि शुक्रवार शाम को एटीएम में 25 लाख रुपए डाले गए थे. जिसके बाद शनिवार को 11 बजे से मशीन खराब हो गई थी. मशीन खराब होने की वजह से एटीएम को बंद कर दिया गया था. तब से एटीएम बंद ही था. बुधवार को जब कैड डालने के लिए कैश वैन कर्मचारियों ने एटीएम का शटर खोला तो मामला सामने आया है.

सर्विलांस से कनेक्ट नहीं था एटीएमः बता दें कि सुरक्षा के नाम पर दिन में सिर्फ यहां एक केयर टेकर रहता था. शटर का ताला तोड़कर चोरों द्वारा मशीन को गायब कर दिया गया और उस पर किसी का ध्यान नहीं गया. बताते चलें कि एटीएम सर्विलांस से कनेक्ट नहीं था, जिसके कारण इस बात की जानकारी बैंक को या संबंधित लोगों तक नहीं पहुंच सकी.

पुलिस मामले की जांच में जुटीः पेटरवार पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इस संबंध में पेटरवार थाना प्रभारी मीडिया से कुछ भी बोलने से बचते दिखे. थाना प्रभारी का कहना है कि अभी तक एचडीएफसी बैंक का कोई भी कर्मचारी नहीं आया है. बैंक की तरफ से कोई शिकायत भी नहीं मिली है. फिर भी मामलाे की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.