PM Jharkhand visit: डबल इंजन सरकार के कर्मों का पश्चाताप करने झारखंड आ रहे हैं पीएम- राजेश ठाकुर

PM Jharkhand visit: डबल इंजन सरकार के कर्मों का पश्चाताप करने झारखंड आ रहे हैं पीएम- राजेश ठाकुर
पीएम के दौरे पर झारखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. बोकारो में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि डबल इंजन सरकार के कर्मों का पश्चाताप करने पीएम मोदी झारखंड आ रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि उनके दौरे को पश्चाताप दिवस का नाम देना चाहिए. Rajesh Thakur on PM Narendra Modi visit.
बोकारोः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झारखंड आगमन पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड आ रहे हैं तो इसका स्वागत है. लेकिन 5 वर्षों तक डबल इंजन की सरकार ने जो आदिवासियों के साथ किया है, उसका वे पश्चाताप करने के लिए बिरसा मुंडा की जन्मस्थली आ रहे हैं. राजेश ठाकुर ने कहा कि बाबूलाल मरांडी बोल रहे हैं कि इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए तो यह बाबूलाल को प्रधानमंत्री से पूछना चाहिए कि आखिर 9 वर्षों तक उन्हें बिरसा मुंडा की याद क्यों नहीं आई.
इसे भी पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी का झारखंड दौरा, 14 नवंबर की देर शाम पहुंचेंगे रांची, जोर-शोर से चल रही है स्वागत की तैयारी
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि पांच राज्यों में चुनाव है, प्रधानमंत्री इस दौर में आदिवासियों को साधने भी आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के इस दौरे को पश्चाताप दिवस का नाम देना चाहिए. पीएम मोदी के रोड शो को लेकर उन्होंने कहा कि यह राजनीति का विषय है वह अपने कार्यकर्ताओं के बीच आ रहे हैं तो, इसका कोई बड़ा महत्व नहीं है.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 नवंबर की शाम को ही रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे. जिसके बाद वे रांची में रोड शो करेंगे, रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री रांची एयरपोर्ट से राजभवन तक जाएंगे. प्रधानमंत्री रात्रि विश्राम राज भवन में करेंगे. दूसरे दिन 15 नवंबर की सुबह वे सबसे पहले राजधानी के जेल चौक स्थित भगवान बिरसा मुंडा स्मृति उद्यान सह स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय जाएंगे. इसके बाद वे रांची एयरपोर्ट पहुंचेंगे. रांची एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से खूंटी के लिए रवाना होंगे. जहां उलिहातू में भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. इसके अलावा वे खूंटी के फुटबॉल स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
