ETV Bharat / state

बोकारोः 6.3 किग्रा. यूरेनियम के साथ सात तस्कर गिरफ्तार, आईबी ने की पूछताछ

author img

By

Published : Jun 3, 2021, 8:01 PM IST

बोकारो पुलिस(Bokaro Police) ने सात यूरेनियम तस्करों को गिरफ्तार किया है. इस तस्करों की गिरफ्तारी को लेकर चंद्रपुरा, तेलों, हरला थाना, बलीडीह थाना और जरीडीह थाना क्षेत्र में छापेमारी की गई जहां से 6.3 किलोग्राम यूरेनियम बरामद किया गया.

bokaro-police-arrested-seven-smugglers-with-6-dot-3-kg-uranium
बोकारो पुलिस ने 6.3 किलोग्राम यूरेनियम के साथ किया सात तस्कर को गिरफ्तार

बोकारोः जिला पुलिस ने सात यूरेनियम तस्करों को गिरफ्तार किया है. इन तस्करों के पास से 6.3 किलोग्राम यूरेनियम बरामद किया गया है. हालांकि पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है, लेकिन गिरफ्तार तस्करों को कोरोना जांच के बाद जेल भेज दिया गया है.

देखें पूरी रिपोर्ट

यह भी पढ़ेंःबोकारो के उत्कर्ष राज ने किया झारखंड का नाम रोशन, हासिल की ग्लोबल हनोई ओपन गणित प्रतियोगिता में नंबर वन रैंक

जानकारी के अनुसार चास के रहने वाले बापी चंद दत्त एक ग्राम यूरेनियम लेकर ग्राहक खोज रहा था. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली और तत्काल कार्रवाई करते हुए तस्कर को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ की गई, जिसमें पुलिस को अहम सुराग मिले. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने चंद्रपुरा के तेलो, हरला थाना, बलीडीह थाना और जरीडीह थाना क्षेत्र से पंकज कुमार, दीपक कुमार महतो, हरेराम शर्मा, बलराम महतो, कृष्णकांत राणा और अनिल सिंह को गिरफ्तार किया.

आईबी ने की पूछताछ

पुलिस ने जैनामोड़ से छापेमारी कर 900-900 ग्राम यूरेनियम के दो पैकेट और बलीडीह थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर से साढ़े चार किलोग्राम यूरेनियम बरामद किया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि बरामद यूरेनियम के पैकेट पर मेड इन यूएसए लिखा है. सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों से बोकारो एसपी के साथ साथ आईबी की टीम ने पूछताछ की है.

फिलहाल पुलिस गिरफ्तार तस्करों के संबंध में कुछ नहीं बता रही है. गिरफ्तार बापी दत्ता ने बताया कि एक व्यक्ति ने झांसे में लेकर फंसा दिया है. उन्होंंने कहा कि गिरफ्तार होने के बाद यूरेनियम की बात स्वीकार कर लिया है. बता दें कि यूरेनियम परमाणु रिएक्टर में उपयोग किया जाता है और खुले बाजार में बेचने पर प्रतिबंध लगा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.