ETV Bharat / state

बोकारो में एनआईए और झारखंड एटीएस की छापेमारी, पूछताछ के बाद जरूरी दस्तावेज साथ ले गयी टीम

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 18, 2023, 2:19 PM IST

Updated : Dec 18, 2023, 2:47 PM IST

NIA raid in Bokaro
NIA raid in Bokaro

NIA raid in Bokaro. बोकारो में एनआई और झारखंड एटीएस की टीम ने छापेमारी की है. इस दौरान लोगों से पूछताछ की गई. जिसके बाद टीम वापस लौट गई. टीम अपने साथ जरूरी दस्तावेज भी ले गई है.

बोकारो: एनआईए और झारखंड एटीएस की टीम ने सोमवार को बोकारो जिले के चंदनकियारी प्रखंड के सुतरीबेड़ा में छापेमारी की है. टीम ने सुतरीबेड़ा निवासी हाफिज असगर और अजहर कमाल से पूछताछ की. टीम ने दोनों से करीब 3 घंटे तक पूछताछ की. पूछताछ के बाद टीम जिला मुख्यालय बोकारो पहुंची. इस दौरान एनआईए की टीम मीडिया के सवालों से बचती नजर आई. जानकारी के मुताबिक, पूछताछ के बाद टीम उनके घर से कुछ दस्तावेज बरामद कर अपने साथ ले गयी. इस संबंध में स्थानीय पुलिस कुछ भी बताने से इनकार कर रही है और इस कार्रवाई पर अनभिज्ञता जता रही है. परिजनों ने भी टीम द्वारा की गयी पूछताछ के संबंध में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया है.

पहले भी बोकारो में एनआईए ने की है छापेमारी: बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब एनआईए की टीम बोकारो पहुंची है. इससे पहले इसी साल मई महीने में मजदूर संगठन समिति से जुड़े लोगों के यहां एनआईए ने छापेमारी की थी. उस दौरान मजदूर नेता बच्चा सिंह के यहां एनआईए टीम ने छापेमारी की थी. उस दौरान टीम ने उनके घर से कई दस्तावेज भी बरामद किए थे और परिवार के लोगों से भी पूछताछ की थी. मजदूर संगठन समिति पर माओवादियों की मदद करने का आरोप था.

वहीं पिछले दिनों एनआईए ने खूंटी जिले में छापेमारी की थी. खूंटी में पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप से जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की गई थी. टीम ने पांच जगहों पर छापेमारी की थी. जिन लोगों के यहां छापेमारी की गई उनके तार दिनेश गोप से जुड़े हुए बताए गए.

यह भी पढ़ें: NIA Raid in Bokaro: मजदूर संगठन समिति से जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापेमारी, सरकार ने संगठन पर लगाया था बैन

यह भी पढ़ें: खूंटी में पांच जगहों पर एनआईए की रेड, पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप से जुड़े लोगों के ठिकानों पर हो रही छापेमारी

यह भी पढ़ें: बोकारो में एनआईए की छापेमारी खत्म, इन दस्तावेजों के साथ टीम लौटी रांची

Last Updated :Dec 18, 2023, 2:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.