नेता प्रतिपक्ष झारखंड विधानसभा अमर बाउरी ने कहा- घोर निंदनीय और माफी लायक नहीं है नीतीश कुमार का बयान
Published: Nov 10, 2023, 11:22 AM


नेता प्रतिपक्ष झारखंड विधानसभा अमर बाउरी ने कहा- घोर निंदनीय और माफी लायक नहीं है नीतीश कुमार का बयान
Published: Nov 10, 2023, 11:22 AM

झारखंड विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने पांच राज्यों में हो रहे चुनाव को लेकर अपनी राय रखी है. इसके साथ ही उन्होंने इंडिया गठबंधन और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी बयान दिया है. Amar Bauri statement on elections in five states
बोकारोः झारखंड विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने दावा किया है कि पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी बेहतर प्रदर्शन करेगी. उन्होंने कहा कि चार राज्यों में भाजपा की सरकार बनेगी, जबकि तेलंगाना में भारतीय जनता पार्टी मजबूत स्थिति में उभर कर सामने आएगी.
विपक्षी नेता मोदी फोबिया से ग्रसितः शुक्रवार को बोकारो में मीडिया से बात करते हुए अमर बाउरी ने इंडिया गठबंधन पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि गठबंधन के सभी नेता मोदी फोबिया से ग्रसित हैं. इसका उदाहरण बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं. अमर बाउरी ने कहा कि देश अब विकास की गति में आगे बढ़ चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में देश संकल्पित होकर नव निर्माण के लिए आगे बढ़ा है.
जेल जाने से बचने के लिए विपक्षी बना रहे गठबंधनः विधायक अमर बाउरी ने कहा कि जिस प्रकार से पूरा विपक्ष गठबंधन बनाकर समय-समय पर आगे आता है. यह जेल जाने से बचने का यह प्रयास है. भ्रष्टाचार के खिलाफ हो रही कारवाई से राज्य की हेमंत सोरेन सरकार डर गई है.
नीतीश का बयान माफी लायक नहींः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा दिए गए विवादित बयान पर विधायक अमर बाउरी ने अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि यह बयान माफी लायक नहीं है, क्योंकि नीतीश कुमार ने सदन में जिस भाव से यह बयान दिया है, वह शर्मनाक है. माफी देना हैं या फिर नहीं देना है, यह बिहार की जनता तय करेगी और आने वाले समय में इसका नतीजा भी देखने को मिलेगा.
