ETV Bharat / state

नेता प्रतिपक्ष झारखंड विधानसभा अमर बाउरी ने कहा- घोर निंदनीय और माफी लायक नहीं है नीतीश कुमार का बयान

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 10, 2023, 11:22 AM IST

Updated : Nov 10, 2023, 1:35 PM IST

Amar Bauri statement on elections in five states
Amar Bauri statement on elections in five states

झारखंड विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने पांच राज्यों में हो रहे चुनाव को लेकर अपनी राय रखी है. इसके साथ ही उन्होंने इंडिया गठबंधन और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी बयान दिया है. Amar Bauri statement on elections in five states

झारखंड विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी

बोकारोः झारखंड विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने दावा किया है कि पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी बेहतर प्रदर्शन करेगी. उन्होंने कहा कि चार राज्यों में भाजपा की सरकार बनेगी, जबकि तेलंगाना में भारतीय जनता पार्टी मजबूत स्थिति में उभर कर सामने आएगी.

ये भी पढ़ेंः बाबूलाल मरांडी ने पीएम के झारखंड दौरे से पहले सभा स्थल का किया निरीक्षण, कहा- बिरसा की जयंती पर प्रधानमंत्री का यहां होना गर्व की बात

विपक्षी नेता मोदी फोबिया से ग्रसितः शुक्रवार को बोकारो में मीडिया से बात करते हुए अमर बाउरी ने इंडिया गठबंधन पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि गठबंधन के सभी नेता मोदी फोबिया से ग्रसित हैं. इसका उदाहरण बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं. अमर बाउरी ने कहा कि देश अब विकास की गति में आगे बढ़ चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में देश संकल्पित होकर नव निर्माण के लिए आगे बढ़ा है.

जेल जाने से बचने के लिए विपक्षी बना रहे गठबंधनः विधायक अमर बाउरी ने कहा कि जिस प्रकार से पूरा विपक्ष गठबंधन बनाकर समय-समय पर आगे आता है. यह जेल जाने से बचने का यह प्रयास है. भ्रष्टाचार के खिलाफ हो रही कारवाई से राज्य की हेमंत सोरेन सरकार डर गई है.

नीतीश का बयान माफी लायक नहींः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा दिए गए विवादित बयान पर विधायक अमर बाउरी ने अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि यह बयान माफी लायक नहीं है, क्योंकि नीतीश कुमार ने सदन में जिस भाव से यह बयान दिया है, वह शर्मनाक है. माफी देना हैं या फिर नहीं देना है, यह बिहार की जनता तय करेगी और आने वाले समय में इसका नतीजा भी देखने को मिलेगा.

Last Updated :Nov 10, 2023, 1:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.